

नीलम घाटी, डुडिनाल में पाकिस्तान की कई चौकियां तबाह हो गई हैं। कम से कम चार सैनिक मारे जाने तथा कुछ के घायल होने की खबर है। इसके साथ ही पुंछ के उस पार पीओके के निखियाल में आतंकी शिविर ध्वस्त हो गया, जिसमें दर्जनभर आतंकियों व सैनिकों के मारे गए। निखियाल में कई आतंकी शिविर हैं जिनमें जैश, लश्कर और हिजबुल मुजाहिदीन के सैकड़ों आतंकी मौजूद रहते हैं। बताते हैं कि पाकिस्तान ने आतंकियों से बदला लेने के लिए ही पुंछ के लगभग सौ किमी के दायरे में गोलाबारी की।
पाकिस्तान की ओर से कुपवाड़ा जिले के केरन, करनाह, टंगधार और उड़ी में सेना की अग्रिम चौकियों के साथ ही रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलाबारी की। इसमें तुमना गांव के बशीर अहमद का आठ साल का बेटा जियान अहमद, चौकीबल का युवक जावेद अहमद खान (18) और चौकीबल की महिला शमीमा बेगम (36) की मौत हो गई। पाकिस्तान की ओर से हाजीतारा और धानी गांव में पहले गोलाबारी क गई। बाद मंजगाम, मालिकपोरा, टीसीपी, हफरदा, क्रालपोरा, तुमना, हाचीमार्ग चौकीबल आदि इलाकों को निशाना बनाया गया।
वहीं, पाकिस्तान की ओर से पुंछ में लगातार सातवें दिन गोलाबारी की गई। इसमें एक घायल हो गया। पाकिस्तान ने बालाकोट से लेकर शाहपुर तक लगभग 100 किलोमीटर के दायरे में सीजफायर का उल्लंघन किया गया। कस्बा, कीरनी के साथ ही शाहपुर व गुलपुर सेक्टर में भी गोले दागे गए। इसमें कस्बा सेक्टर में मोहम्मद शौकत (28) छर्रे लगने से घायल हो गया। एक महिला सलीमा बी शनिवार की रात घायल हुई थी।
पाकिस्तान ने आईबी पर रात भर की गोलाबारी
बांडीचैचियां में दो मकान, डोकरी में स्कूल क्षतिग्रस्त
सीमापार से रविवार को कस्बा और कीरनी में रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी की गई। इसमें बांडीचेचियां इलाके के दो मकान और डोकरी गांव में सरकारी मिडिल स्कूल क्षतिग्रस्त हो गया। बांडीचेचियां गांव के कल्लर वार्ड एक निवासी मोहम्मद रशीद और मोहल्ला जब्रां वार्ड चार निवासी मोहम्मद रशीद के मकान के पास गोले गिरे। इससे दोनों के मकानों को भारी नुकसान पहुंचा। इसके अलावा कीरनी सेक्टर स्थित डोकरी गांव के सरकार मिडिल स्कूल के बरामदे की छत पर भी गोला आ गिरा। इससे लेंटर में सुराख होने के साथ स्कूल भवन को नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना अब 120 एमएम के मोर्टार दागते हुए नागरिक ठिकानों को निशाना बना रही है।