हमीरपुर। सदर थाना के अंतर्गत मृदुल चौक पर एक निजी बस चालक राहगीर को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। राहगीर को घायल अवस्था में क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुुसार अजय कुमार पुत्र कश्मीर सिंह निवासी झनिक्कर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह आईपीएच कार्यालय हमीरपुर में चपरासी के पद पर कार्यरत है। वीरवार सुबह करीब पौने दस बजे वह गांधी चौक से कार्यालय की तरफ जा रहा था तो पीछे से तेज गति में आ रही निजी बस ने उसे टक्कर मार दी। बस की टक्कर से अजय कुमार सड़क के किनारे जा गिरा और बेहोश हो गया। स्थानीय दुकानदारों ने उसे उठाया और सड़क की दूसरी ओर ले गए। हादसे की भनक लगते ही आईपीएच विभाग के अधिकारियों ने घायल अजय कुमार को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। बस चालक व्यक्ति को टक्कर लगाने के बाद बस सहित मौके से फरार हो गया। हादसा बस चालक की लापरवाही और तेज गति से बस को दौड़ाने के कारण हुआ है।
उधर, पुलिस अधीक्षक जगत राम का कहना है कि हादसा बस चालक की लापरवाही से हुआ है। इसके चलते पुलिस ने अजय कुमार की शिकायत के आधार पर धारा 279, 337 और 187 एमवी एक्ट के तहत मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।