
कुल्लू। प्रदेश इंटक के सचिव खीमीराम चौहान ने प्रदेश भवन निर्माण एवं कामगार इंटक में कुल्लू के दो लोगों की नियुक्ति करने पर खुशी जताई है। उन्होंने बताया कि भवन निर्माण एवं कामगार इंटक में कुल्लू डीआर जोशी को प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रामकृष्ण चौहान को सहसचिव नियुक्ति किया है। इसके अलावा राम लाल कुल्लवी को जिला कुल्लू भवन निर्माण कामगार इंटक की कमान सौंपी है। इस नियुक्ति के लिए प्रदेश इंटक के सचिव खीमी राम चौहान ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और इंटक के अध्यक्ष एवं भवन निर्माण कामगार बोर्ड के अध्यक्ष हरदीप सिंह और विधायक कर्ण सिंह का आभार जताया है। इस ताजपोशी पर इंटक कार्यकारिणी के वरिष्ठ नेता दौलत राम राणा, बीआर धीमान, अमर ठाकुर, शोभा राम, जगदीश, किशन चंद, खूब राम कुल्लवी, डाबे राम और खूब राम ठाकुर ने इस नियुक्ति के लिए तीनों को बधाई दी।