
रामपुर बुशहर। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य खंड ननखड़ी एवं रामपुर को दो भागों में विभाजित किया जाएगा। इसके तहत रामपुर में अलग बीएमओ बिठाया जाएगा, जबकि ननखड़ी में पहले से बीएमओ की पोस्ट स्वीकृत है। रामपुर, ननखड़ी और सराहन में स्पोर्ट्स हास्टल खोले जाएंगे, ताकि खिलाड़ियों को खेलने की उचित सुविधा मिल सके। मंगलवार को शिमला में रामपुर से मिलने गए कांग्रेसियों और जन प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने यह बातें कहीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रामपुर को जिला बनाने के मुद्दे पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि यहां इंजीनियरिंग कालेज खोलने पर भी विचार किया जाएगा। ननखड़ी कालेज के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने नियमों को ताक पर रख कर कालेज खोला था, लेकिन कांग्रेस सरकार यूजीसी के मानकों को पूरा करने के बाद ही यहां कालेज खोलेगी। यहां भव्य भवन बनाया जाएगा और इसी सत्र में कक्षाएं आरंभ करने की कोशिश की जाएगी। विधायक नंदलाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिले कांग्रेसियों और जन प्रतिनिधियों ने रामपुर-ननखड़ी में विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरने की मांग उठाई। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि रिक्त पद चरणबद्ध तरीके से भरे जाएंगे। प्रतिनिधिमंडल में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामपुर सतीश वर्मा, महासचिव जेएल डमालू, हरबंसल ठाकुर, साहिब सिंह मेहता, देशरतन शर्मा, पंचायत समिति उपाध्यक्ष रामपुर राजेंद्र ठाकुर, ननखड़ी समिति उपाध्यक्ष राजीव ठाकुर, गंगा सिंह, मोहन मेहता, गोपी चंद, सतीश शर्मा, डीडी कश्यप, यशपाल सोनी, कुलदीप, प्रेम शर्मा आदि शामिल रहे।