रामपुर में दस को गरजेंगे प्रोजेक्टों के मजदूर

रामपुर बुशहर। यहां विभिन्न प्रोजेक्टों में काम कर रहे श्रमिक दस जून को रामपुर में विरोध प्रदर्शन करेंगे। सरकार के खिलाफ जोरदार तरीके से आवाज बुलंद करने के लिए सीटू इस प्रदर्शन में भारी भीड़ जुटाएगी। इसके लिए सीटू नेता इन दिनों हर प्रोजेक्ट में बैठकें कर मजदूरों को प्रदर्शन में भाग लेने के लिए तैयार कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन में सभी कामगारों को न्यूनतम मजदूरी दस हजार मासिक देने, एक समान काम के लिए समान वेतन देने, ठेका मजदूरों को नियमित मजदूरों के समान वेतन देने, सभी मजदूरों को पेंशन सुविधा देने समेत आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स, मिड डे मील वर्कर्स, अंशकालीन वर्कर्स को नियमित करने जैसे मुद्दे उठाए जाएंगे। सीटू नेता बिहारी सेवगी ने शुक्रवार को रामपुर प्रोजेक्ट में आयोजित बैठक में कहा कि केंद्र व राज्य सरकारें महंगाई रोकने को ठोस कदम नहीं उठा रही हैं। इसके चलते गरीब वर्ग समेत मजदूरों की आजीविका प्रभावित हो रही है। प्रदेश तथा देश सरकार की गलत नीतियों के कारण उद्योगों और सरकारी कार्यालयों में ठेके पर भरती हो रही है, जो बिल्कुल गलत है। मजदूरों को न्यूनतम वेतन भी नहीं दिया जाता है। सरकारों के इस गलत रवैये को लेकर ही सीटू के बैनर तले देश भर में प्रदर्शन किए जा रहे हैं। आठ से लेकर पंद्रह जून तक ब्लाक, तहसीलदार और उपमंडल स्तर पर सरकारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। इसी कड़ी में रामपुर में दस जून को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शन में सैकड़ों मजदूर शरीक होकर मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे। उन्होंने बताया कि रामपुर प्रोजेक्ट समेत कई प्रोजेक्टों के श्रमिक इसमें शामिल होंगे।

Related posts