कुल्लू। जिला प्रशासन की ओर से 10 जून से कुल्लू में रिवर राफ्टिंग पर रोक लगाए जाने के निर्णय का कुल्लू ब्यास रिवर राफ्टिंग एसोसिएशन ने विरोध किया है। एसोसिएशन के प्रधान श्याम चंद अत्री का कहना है कि नदी में जल स्तर कम होने के बावजूद राफ्टिंग पर रोक लगाना ठीक नहीं है। उनका कहना है कि पर्यटक सीजन के दिन अब गिने चुने रह गए हैं। ऐसे में राफ्टिंग पर रोक लगाकर प्रशासन ने इस व्यवसाय से जुड़े नौजवानों के पेट पर लात मारी है और उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। श्याम चंद का कहना है कि नौजवानों ने बैंकों से कर्ज उठा कर राफ्टें खरीदी हैं। उन्होंने कहा कि जिला भर के लगभग 4 हजार परिवार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रिवर राफ्टिंग के व्यवसाय से जुड़े हैं। उनका कहना है कि राफ्टिंग करवाने के लिए बुलाए गए प्रशिक्षकों का वेतन भी निकालना कठिन हो गया है। उनका कहना है कि जिला के राफ्टिंग स्थल सुनसान पडे़ हैं। एसोसिएशन का कहना है कि बीते दिनों राफ्टरों ने झीड़ी में पेश आए बस हादसे में कई सवारियों की जान बचाकर प्रशासन की मदद की थी। कहा कि सतलुज नदी का जलस्तर ब्यास नदी से अधिक है और यहां पर प्रशासन ने कोई रोक नहीं लगाई है। प्रधान ने कहा कि राफ्टिंग पर लगी रोक का असर पर्यटकों में भी सीधे तौर पर देख जा सकता है। राफ्टिंग के बंद होने से सैलानियों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। एसोसिएशन ने जिला प्रशासन से शीघ्र राफ्टिंग पर लगाई रोक को हटाने की मांग की अन्यथा वह आंदोलन कर कर घेराव करेंगे। उधर, एसडीएम कुल्लू विनय सिंह ठाकुर ने कहा कि राफ्टिंग के लिए बनी मैनेजमेंट कमेटी जल्द ही ब्यास नदी का निरीक्षण करेगी, इसके बाद अगला निर्णय लिया जाएगा।
Related posts
-
हिमाचल में बर्फ़बारी से पर्यटकों की बढ़ी तादाद , जानिए कहाँ पहुँच रहे है सबसे जयादा सैलानी ?
बर्फबारी से हिमाचल में पर्यटन कारोबार में उछाल आया है। नए साल के जश्न के बाद... -
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक लोन स्कैम की विजिलेंस ने तेज़ की जाँच, आरोपियों की बढ़ेगी मुश्किलें
20 करोड़ की लोन धोखाधड़ी मामले में आरोपी युद्ध चंद बैंस की मुश्किलें बढ़ती जा रही... -
ऊना से महाकुम्भ के लिए कल रवाना होगी विशेष ट्रेन, ऐसी और स्लीपर कोच फुल, जानिए पूरी रिपोर्ट
प्रयागराज महाकुंभ के लिए शुक्रवार से ऊना से विशेष ट्रेन चलेगी। महाकुंभ जाने के लिए लोगों...