राज्य स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता दो से

पौड़ी। शहर में खेल विभाग की ओर से दो जून से सब जूनियर वर्ग के बालक- बालिकाओं की राज्य स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। इसको सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं।
बृहस्पतिवार को हुई खेल विभाग के अधिकारियों और खेल प्रेमियों की बैठक में प्रतियोगिता के दौरान इंडिया की बाक्सिंग टीम के कोच जीएस संधू, बाक्सिंग में द्रोणाचार्य एवार्ड विजेता पौड़ी जिले के जयदेव बिष्ट समेत कई नामी गिनामी हस्तियों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।
इंडोर स्टेडियम में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष केशर सिंह नेगी ने प्रतियोगिता को सफल बनाने का आह्वान किया। सहायक निदेशक खेल डा. धर्मेद्र भट्ट ने बताया कि रामलीला मैदान में दो से पांच जून तक होने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर के एक सौ अधिक मुक्केबाज प्रतिभाग करेंगे।
दो जून को प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष केशर सिंह नेगी करेंगे। विशिष्ट अतिथि डीएम चंद्रेश कुमार होंगे। इस मौके पर इंडिया बाक्सिंग टीम के कोच जीएस संधू भी मौजूद रहेंगे। समापन समारोह में द्रोणाचार्य के एवार्ड विजेता पौड़ी जिले के जयदेव बिष्ट को आमंत्रित किया गया है।
बैठक जिला क्रीड़ा अधिकारी एसके सार्की, रमेश नेगी, गजेंद्र रावत, किशोर रावत, वंदना, हिमांशू भंडारी, जेएस नेगी, डीएस रावत, अनूप नेगी, अनिल रावत, धीरेंद्र सिंह पंवार मौजूद थे।

आयोजन समिति का गठन
पौड़ी। राज्य स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष केशर सिंह नेगी संरक्षक, पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम और जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष जसपाल नेगी सह संरक्षक, डीएम चंद्रेश यादव अध्यक्ष, एसपी विमला गुंज्याल उपाध्यक्ष, सहायक निदेशक खेल डा धर्मेंद्र भट्ट को सचिव बनाया गया।

Related posts