
रुद्रप्रयाग। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ ने केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य वैज्ञानिक विधि से और धार्मिक परंपराओं और हिमालय के पर्यावरणीय पक्ष को ध्यान में रखकर करवाने की मांग की है।
समिति के संरक्षक जीतमणि पैंयूली और सचिव अरविंद पंत ने इस संबंध में राज्यपाल अजीज कुरैशी से देहरादून में मुलाकात की। इस दौरान संघ ने चारधाम यात्रा को व्यवस्थित करने के लिए यात्रा नियामक प्राधिकरण के गठन की जरूरत बताई। कहा कि चार धाम यात्रा से संबंधित समस्त महत्वपूर्ण और प्रभावित पक्षों के सुझावों को आमंत्रित करते हुए योजना बनाई जानी चाहिए।
संघ के पदाधिकारियों ने मांग की कि मंदिर समिति में कार्यरत किसी भी कर्मचारी (स्थायी/अस्थायी/दैनिक वेतनभोगी) को सेवा से न हटाया जाए। क्योंकि अधिकांश कर्मचारी आपदा से पीड़ित हैं। कर्मियों का उपयोग आपदा प्रभावित क्षेत्रों में किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा ने मंदिर समिति के वेतन पर भी संकट खड़ा कर दिया है। ऐसी स्थिति में धामों में स्थिति सामान्य होने तक कर्मियों का वेतन प्रदेश सरकार को वहन करना चाहिए।