राजस्थान के कोटा से पांच दर्जन विद्यार्थियों को हिमाचल लाया गया

ऊना/परवाणू

HRTC buses reached una and parwanoo Kota students covid 19 sample will be taken
लॉकडाउन के बीच राजस्थान के कोटा से करीब पांच दर्जन विद्यार्थियों को एचआरटीसी की बसों में ऊना लाया गया हैं। यह बसें बीते दिन दस बजे कोटा से हिमाचल की ओर रवाना हुई थींं। चार जिलों के छात्रों को लेकर तीन बसें सुबह करीब आठ बजे मैहतपुर पहुंचीं।
जहां कोचिंग लेने वाले सभी छात्रों का मेडिकल परीक्षण किया गया। उसके बाद उन्हें जिला मुख्यालय स्थित दो निजी होटलों में ठहराया गया है। यहां छात्रों के लिए बफर क्वारंटीन सेंटर बनाए गए हैं। इसके बाद इनके यहां भी टेस्ट लिए जाएंगे। छात्रों के बाकायदा कोविड 19 के टेस्ट भी होंगे।

रिपोर्ट निगेटिव आने पर इन्हें होम क्वारंटीन किया जाएगा। मौके पर पहुंचे एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल ने बताया कि बसों में ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा और चंबा जिला के विद्यार्थी लाये गए हैं। परवाणू में आज सुबह करीब सात बजे 37 छात्र-छात्राएं एचआरटीसी की बसों में पहुंचे हैं। इन सभी को एक निजी होटल में ठहराया गया हैं। सभी के कोविड-19 सैंपल लिए जाएंगे।

वहीं आज पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ से भी छात्र हिमाचल लौटेंगे। आज हिमाचल भवन चंडीगढ से 12 बजे एचआरटीसी की बस हिमाचल आएगी। मंत्रियों और विधायकों की मांग पर सरकार ने यह फैसला लिया है।

Related posts