
पटियाला
पंजाब में मंगलवार को पटियाला जिले के राजपुरा में एक डॉक्टर समेत पांच लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पुष्टि होते ही सभी को सरकारी राजिंदरा अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल करा दिया गया। इसके साथ ही पंजाब में कोरोना से पीड़ितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 251 पहुंच गई है। अब तक महामारी से प्रदेश में 16 लोगों की मौत हो चुकी है।
सेहत विभाग से जिला एपिडेमोलॉजिस्ट डॉ. सुमित सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि राजपुरा की जिस बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट कुछ दिन पहले पॉजिटिव आई थी, उसी के संपर्क में आए चार लोगों की रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई है। इनमें एक डॉक्टर भी शामिल है, जिसके पास संक्रमित लोग इलाज के लिए गए थे।
खास बात यह है कि इन पांचों कोरोनो पॉजिटिव लोगों में खांसी, जुकाम व बुखार के लक्ष्ण नजर नहीं आए हैं। ऐसे में कोरोना वायरस का यह रूप भयावह है। इसलिए विभाग की ओर से ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग करने पर जोर दिया जा रहा है। राजपुरा में खास तौर पर सैंपलिंग की संख्या बढ़ा दी गई है।
संक्रमितों के सबसे ज्यादा केस मोहाली और जालंधर में ही
जिलेवार आंकड़ों के अनुसार, मोहाली जिला 62 मरीजों के साथ मुख्य हॉटस्पॉट बना हुआ है। इस जिले में अब तक दो मरीजों की मौत और 8 मरीज ठीक हुए हैं। जालंधर जिले के 48 मरीजों में से 2 की मौत और 4 ठीक हुए हैं। पटियाला में 31 मरीजों में से एक मरीज ठीक हुआ है। पठानकोट के 24 मरीजों में से एक की मौत हो चुकी है।
नवांशहर के 19 मरीजों में से एक की मौत और 17 मरीज ठीक हो चुके हैं। लुधियाना में 16 मरीजों में से 4 की मौत और 1 ठीक हुआ है। अमृतसर में11 मरीजों में से 2 की मौत और 1 मरीज ठीक हुआ है। मानसा में 11 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं, होशियारपुर के 7 मरीजों में से 1 की मौत और 4 मरीज ठीक हो चुके हैं। मोगा में 4 मरीजों का इलाज जारी है।
फरीदकोट के 3 मरीजों में से एक ठीक हो चुका है जबकि रोपड़ के 3 मरीजों में से एक की मौत हो चुकी है। संगरूर में 3 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं बरनाला के 2 मरीजों में से एक की मौत और दूसरा ठीक हो चुका है। फतेहगढ़ साहिब और कपूरथला में 2-2 मरीजों का इलाज जारी है और गुरदासपुर, मुक्तसर व फिरोजपुर में एक-एक कोरोना मरीज का इलाज चल रहा है।