
नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह और वरिष्ठ नेताओं सुषमा स्वराज तथा अरूण जेटली को ले जा रहे निजी जेट विमान को आज यहां आटो पायलट सिस्टम में समस्या पैदा होने पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा। भाजपा के वरिष्ठ नेता बेंगलूर में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए जा रहे थे लेकिन विमान यहां से उड़ान भरने के नौ मिनट बाद ही आपात स्थिति में उतार लिया गया।
सू़त्रों ने यहां प्रेट्र को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं और वैकल्पिक व्यवस्था होने पर ये लोग बेंगलूर के लिए उड़ान भर सकते हैं। नौ सीटों वाला टर्बाइन शक्ति वाला चैलेंजर जेट मुंबई स्थित एक कंपनी ईओन एविएशन का है जिस पर वीटी डीबीजी का चिन्ह है। हवाई यातायात नियंत्रण केंद्र सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि विमान के चालक ने उड़ान भरने के तुरंत बाद ही आटो पायलट सिस्टम में समस्या देखी और तत्काल आपात स्थिति में विमान को उतारने के लिए एटीसी से अनुमति मांगी। भाजपा के महासचिव धर्मेन्द्र प्रधान तथा संयुक्त महासचिव (संगठन) वी सतीश भी विमान में सवार थे। एटीसी सूत्रों ने बताया कि समस्या का पता चलने पर पायलट ने विमान को उतारने का सही फैसला किया।