राजधानी में 30 फीसदी लोगों का ब्लड प्रेशर हाई

शिमला। राजधानी में करीब तीस फीसदी लोगों का ब्लड प्रेशर हाई है। यह खुलासा रविवार को रिज मैदान पर आयोजित ब्लड प्रेशर स्क्रीनिंग कैंप के दौरान हुआ। कैंप में शहर के करीब साढ़े पांच सौ लोगाें ने ब्लड प्रेशर की जांच करवाई, जिसमें तीस फीसदी लोगों का ब्लड प्रेशर सामान्य से अधिक पाया गया।
आर्ट और लिविंग व एनआरएचएम के संयुक्त तत्वावधान में कैंप आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने किया। सुबह साढे़ नौ बजे से शाम चार बजे के मध्य लोगों ने बीपी चेक करवाया। शिविर में आईजीएमसी के चिकित्सकाें ने लोगाें के ब्लड प्रेशर की जांच की। कार्यक्रम में एनआरएचएम के निदेशक डा. अमनदीप गर्ग, उपायुक्त दिनेश मल्होत्रा, आर्ट आफ लिविंग के प्रशिक्षक घनश्याम, सीमा शर्मा, अभय शर्मा, कमलेश चौहान, सोनिया मिनोचा, धारा सरस्वती, यामिनी शर्मा, शीला व चंचल आदि मौजूद रहे।
———————————
बीपी कंट्रोल करने को मेडिटेशन सेशन
कैंप के दौरान ब्लड प्रेशर नियंत्रित करने के लिए आर्ट आफ लिविंग की ओर से विशेष मेडिटेशन सेशन भी आयोजित किए गए। गेयटी थियेटर के हॉल में संस्था के प्रशिक्षकों ने दिन भर करीब बारह मेडिटेशन सेशन आयोजित कर लोगों को योग के माध्यम से ब्लड प्रेशर नियंत्रित करना सिखाया गया।

प्रतिभा सिंह का बीपी नार्मल
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी एवं पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने भी कैंप में बीपी चेक करवाया। कैंप में मौजूद डा. दुर्गेश कुमारी ठाकुर ने बताया कि प्रतिभा सिंह का बीपी 130-80 है, जो सामान्य श्रेणी में आता है। बावजूद इसके उन्हें योग के माध्यम से स्वस्थ रहने की सलाह दी गई।

तीस फीसदी लोगों का बीपी हाई
ब्लड प्रेशर स्क्रीनिंग कैंप में करीब साढ़े पांच सौ लोगों का बीपी चेक किया गया है। जांच में करीब तीस फीसदी लोगों का ब्लड प्रेशर हाई पाया गया है। हाई बीपी वाले लोगों को खानपान व जीवन शैली में बदलाव कर बीपी नियंत्रित करने की सलाह दी गई है।
– डा. दुर्गेश कुमारी ठाकुर, आईजीएमसी

Related posts