
नई दिल्ली
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 2252 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से 111 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। नए मरीजों के बाद दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2625 हो गई है। इसके बावजूद रविवार सुबह मंडियों में लॉकडाउन और सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन होता नजर आया। यहां पढ़ें दिल्ली में कोरोना वायरस से संबंधित सभी अपडेट-
बाबू जगजीवन राम अस्पताल का कैट्स कर्मचारी संक्रमित
बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में आया कैट्स एंबुलेंस के एक कर्मचारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया गया कि दो दिन पहले ही उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन अब तक उसे अस्पताल में भर्ती नहीं करवाया गया है। उसकी ड्यूटी बाबू जगजीवन राम मेडिकल कॉलेज में लगी थी। संक्रमण की जानकारी मिलते ही अस्पताल के आसपास के लोगों में डर का माहौल बन गया है।
लक्ष्मी नगर में भोजन वितरण
लक्ष्मी नगर इलाके में लॉकडाउन के कारण तमाम तरह की दिक्कतों का सामना कर रहे जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया गया। इस दौरान लोग सामाजिक दूरी का पालन करते नजर आए।
12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे सीएम केजरीवाल
कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच आज दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्लीवासियों को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे दिल्ली में कोरोना वायरस की स्थिति पर चर्चा करेंगे।
ओखला मंडी में खरीदारी करने पहुंचे लोग
ओखला फल व सब्जी मंडी में आज सुबह लोगों ने जमकर खरीदारी की। मंडी में लोगों की भीड़ दिखी और सामाजिक दूरी के नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आई।