राजकीय सम्मान के साथ होगा शहीद राजकुमार शर्मा का अंतिम संस्कार

राजकीय सम्मान के साथ होगा शहीद राजकुमार शर्मा का अंतिम संस्कार
सलौणी(हमीरपुर)

हमीरपुर जिले के उपमंडल बड़सर के सलौणी गांव के शहीद राजकुमार शर्मा की पार्थिव देह घर पहुंच चुकी है। विधायक इंद्रदत्त लखनपाल और एसडीएम बड़सर शशिपाल शर्मा मौके पर हैं।

शहीद राजकुमार शर्मा की पार्थिव देह पहुंची घर

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के उपमंडल बड़सर के सलौणी गांव के शहीद राजकुमार शर्मा की पार्थिव देह घर पहुंच चुकी है। विधायक इंद्रदत्त लखनपाल और एसडीएम बड़सर शशिपाल शर्मा मौके पर हैं। शहीद के अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही हैं। सलौणी निवासी शहीद राजकुमार(40) पुत्र जसवंत सिंह सेना में जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। सेना के काम से दो दिन पूर्व राजकुमार को रुड़की(उत्तराखंड)भेजा गया था।

जहां सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। ऋषिकेश के अस्पताल में दो दिन तक जिंदगी से संघर्ष करते हुए गुरुवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। शहीद राजकुमार अपने माता-पिता का एकलौता बेटा था। राजकुमार विवाहित था और वह अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़ गए।  एक छोटी बहन भी है, जो विवाहित है। राजकुमार 2007-08 में सेना में भर्ती हुए थे और यह उसका सेवानिवृति के लिए अंतिम वर्ष बचा था।

Related posts