नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की जांच में यह बात साफ हो चुकी है कि रमेश व्यास के अंडरवर्ल्ड से सीधे रिश्ते हैं। सूत्रों की मानें तो पूछताछ के दौरान पता चला है कि रमेश की अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से दो बार फोन पर सीधे बात हुई थी। सूत्रों का यहां तक कहना है कि पुलिस के पास इसका पुख्ता सबूत भी हैं। रमेश अपने साथियों के साथ दाउद इब्राहिम और छोटा शकील के इशारे पर भारत में आईपीएल के दौरान सट्टे का कारोबार संभाले हुए है। मोबाइल कॉल इंटरसेप्ट के दौरान पुलिस को पता चला रमेश बुकीज से बात करने के दौरान किसी मास्टर और डॉक्टर साहब का नाम लेता था। पुलिस के पास इसकी रिकॉर्डिंग भी है। ऐसे में पुलिस अब इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर यह मास्टर और डॉक्टर साहब कौन है। सूत्रों की मानें तो रमेश दाउद को मास्टर कोडवर्ड से पुकारता था। कहा जा रहा है कि वह मास्टर साहब दाऊद को डॉक्टर साहब छोटा शकील को कहता था। वहीं छोटा शकील के लिए डॉक्टर कोडवर्ड दिया गया। दिल्ली पुलिस सूत्रों की मानें को गुड़गांव से हत्थे चढ़ा बुकी अश्विनी कुमार उर्फ टिंकू मंडी भी अपनी कॉल्स में मास्टर और डॉक्टर साहब का जिक्र करता था। दिल्ली पुलिस रमेश से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
Related posts
-
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस – भाजपा उतार रही है अनुभवी उम्मीदवार, आप पार्टी के सामने दोनों पार्टियों की साख दांव पर
दिल्ली की सत्ता पर काबिज हाेने के लिए इस बार राजनीतिक पार्टियों ने उम्मीदवारों का चयन... -
दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली फिर सवालों के घेरे में, पुलिस भवन के सामने हुआ मर्डर, बचाव करने के बजाय लोग बना रहे थे वीडियो
गणतंत्र दिवस और विधानसभा चुनावों को देखते हुए दिल्ली पुलिस सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे कर रही... -
हमास की कैद से 471 दिनों बाद रिहा हुई ये तीन महिला बंधक, इस्राइली सेना को शक करवाया मेडिकल चेकअप
इस्राइल और हमास के बीच रविवार को गाजा पट्टी में संघर्षविराम लागू हो गया है। इससे...