
बलद्वाड़ा (मंडी)। बलद्वाड़ा क्षेत्र के बतैल के पास ट्रक से टकरा कर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने ट्रक अपने कब्जे में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को बतैल के पास बाइक ट्रक के पीछे से टकरा गई। इससे बाइक पर सवार ग्राम पंचायत खुडला के गांव धतोली निवासी कमलेश कुमार (32) की मौत हो गई। कमलेश के सिर पर गंभीर चोटें आने से उसे उपचार के लिए एफआरयू बलद्वाड़ा लाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनोें को सौंप दिया। हादसे में कमलेश की मौत से गांव में शोक का माहौल छा गया।
डीएसपी सरकाघाट संजीव भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने ट्रक कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस हादसे के कारणों की छानबीन कर रही है।
रमेश को सौंपी एसएमसी प्रधान की कमान
उरला (मंडी)। क्षेत्र की राजकीय माध्यमिक पाठशाला नागणी में मंगलवार को जनरल हाउस का आयोजन मुख्याध्यापिका लीलावती चंदेल की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान स्कूल की समस्याओं के अलावा शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में चरचा की गई। वहीं एसएमसी की नई कमेटी का चयन भी किया गया। इसमें रमेश चंद को दूसरी बार प्रधान पद की कमान सौंपी गई। वहीं लीलावती सचिव, हरि सिंह, मस्त राम, कृष्णा देवी और रामदेई का कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। इस दौरान दर्जन के करीब अभिभावकों ने हाजिरी भरी।