रक्तचाप नियंत्रण को व्यायाम जरूरी

बिलासपुर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मारकंड खंड के तत्वावधान में रविवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में चांदपुर पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी डा. राजेंद्र कुमार सक्सेना के सौजन्य से पंचायत प्रधान इंदु डोगरा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में वक्ताआें ने ‘दीर्घायु के लिए रक्तचाप पर नियंत्रण जरूरी’ विषय पर विचार रखे।
स्वास्थ्य शिक्षक राजकुमार और शारदा सारस्वत ने कहा कि रक्तचाप नियंत्रण के लिए नियमित रूप से सैर और व्यायाम बेहद जरूरी है। धूम्रपान और अन्य नशों से परहेज करने के साथ ही लोगाें को नमक का कम सेवन करना चाहिए। उन्हें अपना वजन बढ़ने नहीं देना चाहिए। तले हुए पदार्थों के बजाये हरी सब्जियों और फलों को तरजीह दें। रक्तचाप होने पर नियमित जांच करवाना और दवाई का लगातार सेवन बेहद जरूरी है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अन्य कार्यक्रमों और योजनाआें की जानकारी भी दी। इस मौके पर पंचायत उपप्रधान देवीराम ठाकुर, पूर्व प्रधान रोशन लाल, बीडीसी सदस्य सीमा शर्मा, स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य अमरजीत ठाकुर, पंचायत सचिव सीता देवी और स्वास्थ्य कार्यकर्ता आलिमा खान और सुखदेव के साथ ही काफी संख्या में क्षेत्र के लोग भी मौजूद थे।

Related posts