
देहरादून। उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन लिमिटेड के रिटायर्ड मुख्य महाप्रबंधक के घर हथियारों से लैस बदमाश घुस आए। उन्होंने किराये पर रहे रहे बीटेक के छात्र को बंधक बना घर की तलाश ली। उस वक्त महाप्रबंधक अपनी पत्नी समेत कहीं गए हुए थे। घर की तलाशी लेने के बाद उन्हें कुछ नहीं मिला तो उन्होंने छात्र को जमकर पीटा और चलते बने। रिटायर्ड सीजीएम लौटे तो घर में रखे सामान बिखरा हुआ मिला। उन्होंने छात्र को बाथरूम से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। सीजीएम पूर्व मुख्यमंत्री नित्यानंद स्वामी के रिश्ते के दामाद बताए जा रहे हैं।
जाखन के दून विहार में यूपीसीएल से 2009 में रिटायर्ड हुए सीजीएम प्रेम प्रकाश शर्मा का आवास है। वह घर के ऊपरी तल पर अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। जबकि उनकी बेटी विदेश यात्रा पर है। आवास के निचले तल के दो कमरे उन्होंने बीटेक अंतिम वर्ष का छात्र अमित पारासर को किराये पर दिए हुए हैं। गुरुवार दोपहर वे अपनी पत्नी के साथ किसी परिचित के घर गए हुए थे। जबकि छात्र कमरे में ही मौजूद था। दोपहर साढ़े तीन बजे पांच युवक आवास में आए और छात्र से शर्मा के बारे में पूछा। उसने बताया कि वह कहीं गए हुए थे। इस पर एक युवक ने छात्र से मोबाइल झपट लिया। उसने विरोध किया तो तमंचे के बल पर बाकी युवक उसे लात घूंसे मारने लगे और उसे बाथरूम में बंद कर दिया। तेज बारिश होने के कारण पड़ोसियों को इसकी भनक तक नहीं लगी।
उसके बाद सभी ऊपरी तल पर पहुंचे और ताला तोड़कर अंदर घुस गए। तकरीबन आधा घंटा रहने के बाद सभी वहां से चले गए। छह बजे शर्मा वापस आए तो मामला पता चला। बदमाश केवल छात्र का और शर्मा के घर में रखा एक अन्य मोबाइल ले गए। एसपी सिटी डा. जगदीश चंद्र ने बताया मामले की जांच की जा रही है। साथ ही सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
तू बिहार का है, इसलिए छोड़ रहे हैं
देहरादून। आधे घंटे डकैतों के आतंक में रहने के बाद अमित सदमे में था। उसने पुलिस को बताया एक युवक ने उसकी माथे पर तमंचा लगा दिया और दूसरे से पूछा कि ‘क्या मार दूं इसे’। युवक ने फिर से छात्र से पूछा कि कहां के हो। छात्र के बिहार बताने पर उसने दूसरे युवक से कहा कि छोड़ दे इसे। अभी इसे बहुत आगे जाना है, क्याेंकि बिहार को भी अभी बहुत आगे जाना है। उसके बाद सभी चले गए।