हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में अगले सत्र की कक्षाओं की प्रवेश प्रक्रिया पहली जुलाई से शुरू होगी। शुक्रवार शाम कुलपति प्रो. सुभाष धूलिया की अध्यक्षता में निदेशकों और अन्य स्टाफ के सदस्यों की बैठक में यह फैसला लिया गया। कुलपति ने बताया कि इंटर पास छात्र ग्रेजुएशन के लिए और ग्रेजुएशन कर चुके छात्रों के लिए पीजी करने का यह अच्छा मौका है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता विभाग इस बार दो नए कोर्स संचालित कर रहा है। इसके अलावा पैरामेडिकल कोर्सेज में भी दाखिले शुरू किए जा रहे हैं। यूओयू इस बार तीन विदेशी भाषाएं भी सिखाएगा, इन कोर्सेज में भी छात्र पंजीकरण करा सकते हैं।
निदेशकों के साथ हुई बैठक में तय हुआ कि पहली जुलाई से सत्र 2013-14 के लिए छात्रों के प्रवेश प्रारंभ किए जाएंगे। छात्र अपने शहर या कस्बों में स्थित यूओयू के स्टडी सेंटरों से फार्म ले सकते हैं और उसे भरने के बाद उसी स्टडी सेंटर में जमा कर सकते हैं। इंटर पास छात्र बीए, बीएससी और बीकॉम के अलावा सर्टिफिकेट कोर्सेज में दाखिला ले सकते हैं। वहीं, ग्रेजुएशन कर चुके छात्रों के लिए व्यावसायिक कोर्सेज में प्रवेश लेना भी आसान होगा। इसके अलावा होटल प्रबंधन और पर्यटन में भी रोजगारपरक कोर्सेज उपलब्ध हैं।
कुलसचिव प्रो. गिरिजा पांडे ने बताया कि इस बार पांच पैरामेडिकल कोर्स भी चलेंगे, उनमें बीएससी मेडिकल लैब टेक्नालाजी-तीन साल, डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नालाजी-दो साल, डिप्लोमा इन मेडिकल एक्सरे टेक्नालाजी-दो साल, डिप्लोमा इन आपरेशन थियेटर टेक्नालाजी-दो साल तथा डिप्लोमा इन ऑटोमेटरी-दो साल शामिल है। इसमें 12वीं पास अभ्यर्थी प्रवेश ले सकेंगे। कुछ कोर्स ऑनलाइन चलेंगे, जिसमें मीडिया के पाठ्यक्रम पीजी डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशंस एवं पीजी डिप्लोमा ऑडियो-वीडियो सीडी के माध्यम से छात्रों को दी जाएगी। विवि जुलाई से जापानी, चीनी और स्पेनी भाषाओं की पढ़ाई भी शुरू कराएगा, इसके लिए भी प्रवेश दिया जाएगा।