
कुल्लू। बंजार युवा कांग्रेस की लारजी में हुई बैठक में कांग्रेस को जोनल स्तर पर मजबूत करने पर जोर दिया गया। बैठक की अध्यक्षता युवा कांग्रेस के मंडी संसदीय क्षेत्र के अध्यक्ष संजय डोगरा ने की। बैठक में विशेष रूप से राज्य युवा कांग्रेस महासचिव सुरेश कपरेट उपस्थित रहे। बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर युवा कांग्रेस ने चर्चा की। महासचिव ने कहा कि युवा कांग्रेस प्रदेश में जोनल स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने में सहयोग करेगी।
उन्होंने बताया कि हर दो महीने के बाद युवा कांग्रेस की गतिविधियों को खंगाला जाएगा। इसमें युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिल सकेगा। युवा कांग्रेस जल्द ही सदस्यता अभियान छेड़ेगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा संगठन में जुड़ सके। बैठक में बंजार युवा कांग्रेस अध्यक्ष तेजा सिंह, युवा कांग्रेस मंडी संसदीय क्षेत्र के महामंत्री महेश शर्मा, महासचिव आशा कुमारी, सुरेश कुमार ने भाग लिया। इसके अलावा युवा कांग्रेस के प्रवक्ता घनश्याम गौतम, युवा कांग्रेस बंजार के महासचिव मोहर सिंह, पूर्व अध्यक्ष हेम राज शर्मा, जोनल इंचार्ज तलाड़ा तेजस्वी ठाकुर, सैंज सोहन लाल, तीन कोठी के जोनल इंजार्च राकेश ठाकुर, लारजी जोनल इंचार्ज कल्पना महंत और गड़सा जोनल इंचार्ज महेंद्र ठाकुर के साथ कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।