युवाओं को पार्टी संग जोड़ने पर रहेगा जोर

नई दिल्ली। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में प्रदेश भाजपा जोर शोर से जुट गई है। चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए अगले सप्ताह कई बैठकों का कार्यक्रम तैयार किया गया है। इसी कड़ी में प्रदेश कार्यकारिणी की पहली बैठक आयोजित की जा रही है। नवनिर्मित प्रदेश कार्यकारिणी के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके साथ ही युवाओं को आकर्षित करने के लिए युवा सम्मेलन, किराड़ी और पालम में जनसभा, यूथ फॉर चेंज कार्यक्रम का आयोजन की भी तैयारी है। युवाओं के कार्यक्रम को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह संबोधित करेंगे। प्रदेश भाजपा आगामी चुनाव को लेकर कमर कसनी शुरू कर दी है। कंस्टीट्यूशन क्लब में 18 जून को आयोजित होने वाली कार्यकारिणी की बैठक में चुनाव की तैयारी को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। इसी तरह 14 जून को 70 विधानसभा के पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की जा रही है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल ने बताया कि, कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक स्तर पर मजबूत किया जा रहा है। जनसभा के माध्यम से कांग्रेस की असफलता को उजागर किया जा रह है।

Related posts