
पडरौना। प्रेमी संग कोर्ट में शादी करने वाली एक युवती को पडरौना कोतवाली की पुलिस ने 12 दिन से महिला थाने में बैठा रखा है। युवती को न तो कोर्ट के सामने पेश किया जा रहा है और न ही घर जाने की अनुमति मिल रही है। युवती ने एसपी को स्पीड पोस्ट से मामले की जानकारी दे हुए मदद मांगी है।
शहर से सटे एक इलाके की इस युवती के मुताबिक गांव के ही एक युवक से उसका संबंध चल रहा था। दोनों ने घर से भागकर 28 सितंबर को कोर्ट में शादी कर ली थी। इसके बाद वह कोतवाली पुलिस के सामने हाजिर हो गई, परंतु कोतवाली पुलिस ने उसके मैरेज सर्टिफिकेट और इच्छाओं के विपरीत जबरन महिला थाने में बैठा दिया। युवती के मुताबिक वह चार माह की गर्भवती है और अपने पति के साथ रहना चाहती है, लेकिन पुलिस न तो कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर रही है और न ही उसे घर जाने की अनुमति मिल रही है। युवती ने एसपी से अपनी और अपने गर्भ में पल रहे बच्चे की सुरक्षा को देखते हुए महिला थाने से घर जाने की अनुमति मांगी है। इस संबंध में महिला थाने की एसओ मंजू सिंह का कहना है कि युवती को कोतवाली पुलिस ने उन्हें अभिरक्षा में सौंपा है। क्या मामला है, कब छोड़ना है, यह सब वहीं से पता चलेगा। जबकि कोतवाली प्रभारी चांद हुसैन का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। उन्होंने मामले का पता करवाने की बात कही।