ठियोग (शिमला)। ससुराल में खुद पर पेट्रोल छिड़क कर युवक ने आत्मदाह कर लिया। सनसनीखेज मामला उपमंडल ठियोग के कुठार गांव का है। बताया जा रहा है कि अपनी दूसरी बीवी से अनबन के चलते वह पिछले कुछ दिन से डिप्रेशन में था। पुलिस के मुताबिक युवक का नाम नरेंद्र (35) था तथा वह ठियोग के साथ लगते जनोग गांव का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि नरेंद्र की बीवी पिछले कुछ दिन से किसी बात पर आपस में अनबन के चलते मायके कुठार चली गई थी। सुबह नरेंद्र अपने ससुराल पहुंचा तथा हाथ में ली पेट्रोल की बोतल से अपने ऊपर तेल छिड़कने की धमकी देने लगा। हालांकि, लोगों ने उसके हाथ से बोतल छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं हो पाए। इस बीच, नरेंद्र ने पेट्रोल छिड़क कर खुद को आग के हवाले कर दिया। इसमें वह बुरी तरह झुलस गया। घायल अवस्था में घर वालों ने उसे सिविल अस्पताल ठियोग पहुंचाया। गंभीर हालत के चलते उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया। यहां उसकी मौत हो गई। उधर, डीएसपी सागर चंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि नरेंद्र ने दूसरी शादी कर रखी है। उसकी पहली पत्नी का देहांत हो गया है।
Related posts
-
हिमाचल में बर्फ़बारी से पर्यटकों की बढ़ी तादाद , जानिए कहाँ पहुँच रहे है सबसे जयादा सैलानी ?
बर्फबारी से हिमाचल में पर्यटन कारोबार में उछाल आया है। नए साल के जश्न के बाद... -
हिमाचल के पहाड़ो पर बर्फ़बारी से पर्यटक हुए गदगद, किसान बागवानों में भी ख़ुशी की लहर
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों ने फिर बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। राज्य... -
पेयजल घोटाले के निलंबित बेशर्म अधिकारी बोले गलती से बाबुओ ने लिख दिए बाइक और कार के नंबर
शिमला के ठियोग विधानसभा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के गड़बड़झाला में विजिलेंस ने निलंबित चल रहे...