
धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला जिले में युवक की हत्या से सनसनी मच गई है। बदमाशों ने युवक की बेरहमी से हत्या की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
धर्मशाला में सोमवार को तड़के लोगों ने एक शव देखा। हत्यारों ने युवक का सिर और धड़ अलग-अलग जगह फेंक रखा था। धर्मशाला के चिलगाडी के जंगल और एचआरटीसी वर्कशॉप में सिर और धड़ पड़े मिले।
मृतक की पहचान लखविंदर के रूप में हुई है, जो कि धर्मशाला के सुधेड़ का रहने वाला था। युवक स्मार्ट सिटी में टैक्सी चलाता था। शुरूआती पूछताछ में सामने आया है कि मृतक युवक के पिता की एक महीने पहले ही बीमारी से मौत हुई थी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है।