रुद्रपुर। डीजीएम कार्यालय में विद्युत कर्मचारियों से अभद्रता के आरोपी एक युवक को पुलिस ने धर दबोचा। इससे गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में जमकर हंगामा काटा। साथ ही पुलिस पर दबाव में आकर निर्दोष को फंसाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कोतवाली में गिरफ्तारी की चेतावनी दी।
17 मई को देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने विद्युत अव्यवस्था के खिलाफ डीजीएम कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया था। आरोप था कि इस दौरान व्यापारियों ने डीजीएम कार्यालय में अधिकारियों के न मिलने पर मौजूद कर्मचारियों से अभद्रता की। इस मामले में विद्युत कर्मियों ने पुलिस को तहरीर सौंप देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह, भाजपा जिला महामंत्री भारत भूषण चुघ, व्यापारी विजय फुटेला व राजू छाबड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। साथ ही अभिनव छाबड़ा को भी पुलिस ने विद्युत कर्मियों की पहचान पर चिह्नित किया था। इधर सोमवार की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भगत सिंह चौक से अभिनव को धर दबोचा। इससे गुस्साए भाजपा कार्यकर्ता विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचे और हंगामा काटा। इस दौरान उन्होंने सीओ रेनू लोहनी का घिराव कर पुलिस पर दबाव में आकर निर्दोष अभिनव को गिरफ्तार करने का आरोप लगाया। साथ ही चेतावनी दी कि मंगलवार को भाजपाई कोतवाली में धरना प्रदर्शन कर गिरफ्तारी देंगे।