शिमला
12 हजार छात्र-छात्राएं यूजीसी के डिस्टेंस एजूकेशन ब्यूरो के नए लागू नियमों में अकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट में पंजीकृत होंगे। इसकी प्रक्रिया इन दिनों चल रही है। इसके लिए हर विद्यार्थी को अपने परीक्षा फार्म तय की गई समय सीमा के भीतर भरने होंगे।

इक्डोल के करीब 12 हजार छात्र-छात्राएं यूजीसी के डिस्टेंस एजूकेशन ब्यूरो के नए लागू नियमों में अकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट में पंजीकृत होंगे। इसकी प्रक्रिया इन दिनों चल रही है। इसके लिए हर विद्यार्थी को अपने परीक्षा फार्म तय की गई समय सीमा के भीतर भरने होंगे। समय से परीक्षा फार्म न भरने वाले विद्यार्थियों के परीक्षा रोल नंबर जेनरेट नहीं होंगे, जो अकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट में पंजीकृत होने के लिए अनिवार्य किए गए हैं। इक्डोल प्रशासन अपने जनवरी और जुलाई के 2021 बैच के 2022-23 के बैच के अब तक के छात्र छात्राओं को पंजीकृत करने की प्रक्रिया का जिम्मा लिया है। इसके लिए विद्यार्थियों को समय से परीक्षा फार्म भरने होंगे।
रोल नंबर जेनरेट होने, अकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट में पंजीकृत होने के बाद इक्डोल के हर छात्र का ऑन लाइन डीजी लॉकर बनेगा। इसमें हर खाता धारक छात्र के अकेडमिक क्रेडिट जमा होंगे। इक्डोल के विद्यार्थियों से अकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट और डीजी लॉकर में पंजीकृत करने और अकाउंट खोले जाना यूजीसी डेब ने अनिवार्य किया है। इसके बाद ही एचपीयू के रेगुलर विभागों में पढ़ने वाले छात्रों को यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इक्डोल की निदेशक प्रो. संजु करोल ने कहा कि छह दिनों में नए पुराने सभी छात्र-छात्राओं को अकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट में पंजीकरण करवाकर उनका डीजी लॉकर एकाउंट बनाया जाना है। इसलिए उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से परीक्षा फार्म भरने को कहा है।
समस्या के लिए इक्डोल से संपर्क करें विद्यार्थी
इक्डोल के एमए जर्नलिज्म एंड कम्यूनिकेशन के छात्रों को परीक्षा फार्म भरने में पेश आ रही समस्या के लिए कहीं न कहीं कोआर्डिनेटर जिम्मेदार है। उन्होंने समय से छात्रों का मार्गदर्शन नहीं किया। अन्य किसी कोर्स के छात्रों को फार्म भरने में परेशानी पेश नहीं आ रही है। अतिरिक्त विषय को शामिल किए जाने को लेकर भी छात्रों को न तो सूचित किया, न छात्रों की कक्षाएं लगाई। इक्डोल निदेशक ने कहा कि फार्म भरने को लेकर पेश आ रही समस्या को छात्र ईआरपी के नंबर 0177-283419 पर संपर्क कर सकते हैं।
इक्डोल के एमए जर्नलिज्म एंड कम्यूनिकेशन के छात्रों को परीक्षा फार्म भरने में पेश आ रही समस्या के लिए कहीं न कहीं कोआर्डिनेटर जिम्मेदार है। उन्होंने समय से छात्रों का मार्गदर्शन नहीं किया। अन्य किसी कोर्स के छात्रों को फार्म भरने में परेशानी पेश नहीं आ रही है। अतिरिक्त विषय को शामिल किए जाने को लेकर भी छात्रों को न तो सूचित किया, न छात्रों की कक्षाएं लगाई। इक्डोल निदेशक ने कहा कि फार्म भरने को लेकर पेश आ रही समस्या को छात्र ईआरपी के नंबर 0177-283419 पर संपर्क कर सकते हैं।