यहाँ की जनता का हूँ ऋणी, पाई-पाई चुकता करूंगा : सीएम जयराम

यहाँ की जनता का हूँ ऋणी, पाई-पाई चुकता करूंगा :  सीएम जयराम

शिमला
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम कार्यालय थुनाग में नामांकन दाखिल कर जीत का शंखानंद करेंगे।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कई लोग कई तरह की बात करते हैं की ज्यादा काम मत करो। सही नहीं रहेगा। लेकिन मेरी ऐसी प्रवृति नहीं। सड़कों का जाल बिछाया। दुर्गम क्षेत्रों में सफर आसान बनाया। अगर अवसर मिलता रहा तो पाई-पाई चुकता करूंगा। मैं यहां का ऋणी हूं। पहले नामांकन 50 किमी दूर होता था अब यहां होता है। जयराम ने कहा कि जब पहली बार प्रत्याशी बना था तो गांव-गांव में कहा कि यह पहला चुनाव है मैं घर-घर नहीं जा पाऊंगा। इसलिए सभी साथियों से अनुरोध है की जयराम बनकर काम करें।
02:07 PM, 19-OCT-2022
प्रदेश अध्यक्ष बना तो हराने की पूरी कोशिश हुई

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि देवी-देवताओं से आशीर्वाद मिलता रहा। छोटे स्तर से राजनीति शुरू की और धीरे-धीरे सीढ़ियां चढ़ते-चढ़ते मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे। यह ऐसे ही नहीं हुआ, आप सबसे ऊर्जा मिली। प्रदेश अध्यक्ष बना तो हराने की पूरी कोशिश हुई। उस समय चुनाव जीता और करके बताया कि कुछ अध्यक्ष जीते भी हैं। जब मंत्री बना तो भी बड़े बहुमत के साथ जीता। 2017 में प्रचार पर था तो मुझे फोन आया की अमित शाह का कार्यक्रम है। रात को थुनाग पहुंचे बोला तैयारी करो। अमित शाह ने बोला था की जयराम ठाकुर को पांचवीं बार जीता कर भेजें यह बहुत बड़े आदमी बनने वाले हैं और वो सच हुआ। हिमाचल का नेतृत्व करने का मौका मिला। सिराज के सराजी को आज फिर नामांकन भरने का मौका मिला। इतिहास होगा की सराज से किसी मुख्यमंत्री को नामांकन भरने का मौका मिला।
01:57 PM, 19-OCT-2022
सीएम जयराम ने कुथाह में भरी चुनावी हुंकार
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नामांकन से पहले सिराज के कुथाह में चुनावी हुंकार भरी। उन्होंने कहा कि विधानसभा में 25 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद फिर आपके सामने हूं। एक लंबा सफर आप सबके साथ में रहा है और जहां मैं पहुंचा हूं उसके लिए सबका आभार। कभी-कभी सोचता हूं कि कहां से कहां पहुंच गया। पहले कम साथी थे चलने वाले। लेकिन जैसे-जैसे आगे बढ़ते गए, कारवां भी बढ़ता गया। मुझे अच्छी तरह से याद है की 1993 में चुनाव लडा तो 60 पोलिंग स्टेशन में एक-एक आदमी भी नहीं मिला। तब सोचा चाहे कई रुकावटें आएं, आगे बढ़ना है। आगे बढ़ते गए और लोग जुड़ते गए। सारे पहाड़ चढ़े कहीं थके तो रुक गए। अच्छे दिन भी आए बुरे भी, साथी हौसला देते गए और हम चलते रहे। आगे भी मजबूती से बढ़ना है। सबसे ज्यादा हौसला सिराज की जनता के आशीर्वाद से मिलता है। आज 25 साल की यात्रा के बाद और शुरुआत करने आए। रात मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश में नामांकन की शुरूआत सिराज से हो रही है। इसके लिए बधाई।

शिमला विस क्षेत्र से मौजूदा विधायक और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज के घर समर्थकों का तांता लगा है। कसुम्पटी शिफ्ट किए जाने से उनके समर्थक नाराज हो गए हैं। दोपहर डेढ़ बजे हुई बैठक में भारद्वाज का टिकट बदले जाने से निराश शिमला मंडल के पदाधिकारियों पूर्व महापौर समेत कई पार्षदों ने इस्तीफे दे दिए हैं।

किन्नौर कांग्रेस में टिकट को लेकर घमासान शुरू

किन्नौर कांग्रेस में टिकट को लेकर घमासान शुरू हो गया है। किन्नौर जिला कांग्रेस कमेटी ने हाईकमान को चेतावनी दी है की अगर जगत सिंह नेगी को शाम तक टिकट नहीं दिया गया तो पूरी जिला कांग्रेस कार्यकारिणी इस्तीफा देगी। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उमेश नेगी ने प्रेस वार्ता में कहा कि आजाद उम्मीदवार के तौर पर जगत सिंह नेगी को जीता कर विधानसभा भेजा जाएगा।

जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार ने दाखिल किया नांमाकन

जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से बतौर आजाद उम्मीदवार के तौर चुनाव लड़ेंगे। बुधवार को नरेश ने रिटर्निंग अधिकारी हमीरपुर के कार्यालय में चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। नरेश कुमार भाजपा से टिकट की मांग कर रहे थे। भाजपा के समर्थन से ही जिला परिषद उपाध्यक्ष बने हैं। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने हमीरपुर से नरेंद्र ठाकुर को प्रत्याशी घोषित किया है।

Himachal Election 2022 Live: सिराज की जनता से बोले सीएम जयराम- मैं यहां का ऋणी, पाई-पाई चुकता करूंगा
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने पैतृक निवास तांदी पहुंच कर अपनी माता का आशीर्वाद लिया। अपनी कुलदेवी माता सिद्धजोगणी (भरैड़ी माता) के तांदी स्थित मंदिर में दर्शन किए और उसके बाद कुलदेवता गांव शिवकारी स्थित देव मतलोड़ महाराज के दर्शन किए। सीएम सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री दिल्ली से रेनगलु बगस्याड़ हेलीपैड पहुंचे।

सीएम जयराम कुछ देर में जंजैहली के कुथाह में सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे और वहां पर कार्यकर्ताओं और पंचायत प्रतिनिधियों और आम जनता कि विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। रैली के स्वरूप में कार्यकर्ताओं के साथ थुनाग एसडीएम कार्यालय की ओर प्रस्थान करेंगे।

उनके साथ उनकी धर्मपत्नी डॉ. साधना ठाकुर, दोनों बेटियां चंद्रिका और प्रियंका भी शामिल होंगी। दोपहर बाद वह तय समय में अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम कार्यालय थुनाग में नामांकन दाखिल कर जीत का शंखानंद करेंगे।

Related posts