यमुनोत्री से लौटते समय दो यात्रियों की मौत

बड़कोट(उत्तरकाशी)। यमुनोत्री धाम की यात्रा कर लौट रहे एक तीर्थयात्री की जानकीचट्टी में पैर फिसलह्वह्य से मौत हो गई। जबकि एक अन्य यात्री की हार्टअटैक से मौत हुई है। इस सीजन में यहां अब तक पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है।
नेपाल से आए तीर्थयात्री दल में शामिल लैडविक(40) पुत्र तुलाराम निवासी बेरी राज्य नेपाल मंगलवार देर शाम यमुनोत्री धाम से लौटते समय जानकीचट्टी के पास पैर फिसलकर गिर पड़ा। साथी यात्री उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बीते दिनों भी यहां एक महिला तीर्थयात्री की फिसलकर गिरने से मौत हो गई थी। बुधवार को प्रात: नौ बजे यमुनोत्री धाम से लौट रहे ग्राम सौरी साहिबाबाद गाजीपुर उत्तरप्रदेश निवासी दूतनाथ(70 वर्ष) पुत्र सुखदेव यादव की जानकीचट्टी में हार्टअटैक से मौत हो गई। इस सीजन में यहां हार्टअटैक से यह तीसरी मौत है।

Related posts