
हिमाचल प्रदेश में फरवरी 2025 के दौरान 35 से 40 फीसदी क्षेत्रों में ही सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है। इस माह सभी क्षेत्रों में बारिश या बर्फबारी होने का बहुत कम पूर्वानुमान है। सोमवार को जारी मासिक बुलेटिन में मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने स्पष्ट किया कि फरवरी के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान तापमान में अधिक कमी आने के आसार भी कम हैं। फरवरी के दौरान प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
सोमवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। मंगलवार और बुधवार को प्रदेश के उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर और लाहौल-स्पीति सहित कुल्लू, चंबा, मंडी, शिमला और कांगड़ा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने का पूर्वानुमान है। अन्य क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।