मोबाइल तहसील ने बांटे 172 प्रमाण पत्र

पोखरी (चमोली)। जिला प्रशासन की ओर से चलाई जा रही मोबाइल तहसील कार्यक्रम के तहत बृहस्पतिवार को पोखरी के हापला घाटी में 172 विभिन्न प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इसके साथ ही 20 दाखिला खारिज, 29 पेंशन फार्म और 110 खाता-खतौनी की नकल भी दी गई। पोखरी क्षेत्र में तीन दिनों तक मोबाइल तहसील ने कार्य किया। जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन ने मौके पर जाकर कार्यक्रम का जायजा लिया। ग्रामीण ललिता प्रसाद थपलियाल, दिनेश, मुकेश और रमेश का कहना है कि प्रशासन का यह कार्यक्रम ग्रामीणों के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है। तहसीलदार बीरबल सिंह मंडागी ने बताया कि मोबाइल तहसील के जरिए ग्रामीणों को तहसील की समस्त जानकारियां भी दी जा रही हैं।

Related posts