
जोगिंद्रनगर (मंडी)। झटींगरी गांव के नजदीक फुलाधार में दूरसंचार निगम के टावर से गत रात्रि चोरों ने सेंध लगा कर लगभग साठ हजार रुपये के दो एसी चुरा लिए। उपमंडल सहायक अभियंता जोगिंद्रनगर जगदीश ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि फुलाधार टावर से विभाग के दो एसी लगभग साठ हजार रुपये के चोरी हो गए हैं। विभाग ने द्रंग पुलिस थाने में चोरी की एफआईआर शुक्रवार को दर्ज करवा दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दूरसंचार विभाग के फुलाधार स्थित बीटीएस मोबाइल टावर में कुछ शिकायत आई थी। इसके संदर्भ में जोगिंद्रनगर से दूरसंचार विभाग के कनिष्ठ अभियंता राजेश ठाकुर के नेतृत्व में कर्मचारी रिपेयर करने के लिए गए थे। उन्होंने वहां पर देखा कि बीटीएस मोबाइल टावर से चोरों ने दो एयर कंडीशनर चुरा लिए हैं। उन्होंने बताया कि ये एयर कंडीशनर लगभग साठ हजार रुपये के थे और इन्हें वहां पर वैल्डिंग के साथ पक्का लगा रखा था। उन्होंने बताया कि चोरों ने इन एयर कंडीशनर्स की वैल्डिंग तोड़ कर और खिड़की को तोड़ कर चुरा लिया है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है