प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फ्रांस के लिए रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के साथ-साथ यूएई का भी दौरा करेंगे। 13 और 14 को पीएम फ्रांस में रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी 14 जुलाई को फ्रांस के बास्तील दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वहीं, चंद्रयान-3 का प्रक्षेपण शुक्रवार को दोपहर ढाई बजे प्रस्तावित है। इस मिशन के तहत लैंडर विक्रम को चंद्रमा की सतह पर 23 या 24 अगस्त को उतारा जा सकता है। इसके अलावा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक आज (13 जुलाई) से तमिलनाडु के ऊटी में होगी। इस अहम वार्षिक बैठक में संघ शताब्दी वर्ष से जुड़ी योजनाओं व नीतियों को अंतिम रूप देगा।
फ्रांस के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फ्रांस के लिए रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के साथ-साथ यूएई का भी दौरा करेंगे। 13 और 14 को पीएम फ्रांस में रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी 14 जुलाई को फ्रांस के बास्तील दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। फ्रांस के बाद 15 जुलाई को पीएम मोदी यूएई जाएंगे।
चंद्रयान-3 के लॉन्च की उल्टी गिनती शुरू
चंद्रयान-3 का प्रक्षेपण शुक्रवार को दोपहर ढाई बजे प्रस्तावित है। इस मिशन के तहत लैंडर विक्रम को चंद्रमा की सतह पर 23 या 24 अगस्त को उतारा जा सकता है। प्रक्षेपण को लेकर मंगलवार को पूर्वाभ्यास किया गया। बृहस्पतिवार को उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र पर मिशन की तैयारी का विश्लेषण पूरा कर लिया गया है। इसरो के बोर्ड ने भी प्रक्षेपण की अनुमति दे दी है।
ऊटी में आज से शुरू होगी आरएसएस के प्रचारकों की वार्षिक बैठक
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक आज (13 जुलाई) से तमिलनाडु के ऊटी में होगी। इस अहम वार्षिक बैठक में संघ शताब्दी वर्ष से जुड़ी योजनाओं व नीतियों को अंतिम रूप देगा। इसके अलावा शताब्दी वर्ष तक शाखाओं की संख्या एक लाख तक पहुंचाने के साथ ही सामाजिक समरसता अभियान की समीक्षा करेगा।
भारतीय प्रवासियों से जयशंकर ने कहा- भारत की छवि आप गढ़ते हैं
विदेश मंत्री एस जयशंकर इन दिनों इंडोनेशिया के दौरे पर हैं। इस दौरान जकार्ता में उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों में भारत सरकार ने लोगों के जीवन को कठिन बनाने वाले नियमों को विनियमों को बदल दिया है। जयशंकर ने भारतीय प्रवासियों से भी बात की। उन्होंने कहा कि भारत की विकास कहानी में आप सभी भी भाग लें। उन्होंने प्रवासी भारतीयों से भारत में हो रहे बदलावों के बारे में बात की। पढ़ें पूरी खबर
आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को राहत
काफी समय बाद पाकिस्तान को अब राहत मिली है। आर्थिक सकंट से जूझ रहे पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने बड़ी राहत दी है। आईएमएफ ने पाकिस्तान के तीन बिलियन अमेरिकी डॉलर के बेलआउट कार्यक्रम को अंतिम मंजूरी दे दी है। पढ़ें पूरी खबर
राष्ट्रपति बाइडन से मिले जेलेंस्की
लिथुआनिया के विनियस में दो दिवसीय नाटो शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया था। यहां यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की भी शामिल हुए। इस दौरान बुधवार को जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ बैठक की। बैठक में दीर्घकालिक समर्थन, हथियार और राजनीति सहित अन्य महत्वपर्ण विषयों पर चर्चा हुई।
भगोड़े नीरव मोदी की जब्त की गई संपत्ति बेचकर नुकसान की भरपाई करेगा पीएनबी
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बुधवार को मुंबई की एक विशेष अदालत के समक्ष आवेदन दायर कर भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की 71 करोड़ रुपये की संपत्ति की बहाली की मांग की। नीरव मोदी पर बैंक से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। पीएनबी ने अदालत से बकाया राशि का एक हिस्सा वसूलने के लिए जांच एजेंसियों द्वारा जब्त की गई संपत्तियों को बहाल करने का आग्रह किया है।
वेदांता इस साल के अंत तक शुरू करेगी सेमीकंडक्टर का विनिर्माण
भारत की बहुराष्ट्रीय खनन कंपनी वेदांता ने कहा कि उसने सेमीकंडक्टर बनाने के लिए साझेदार तैयार कर लिए हैं। इस साल अंत तक चिप का निर्माण शुरू हो जाएगा। कंपनी के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने शेयरधारकों की बैठक में बुधवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारतीय इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं।
कोचर दंपती और वीडियोकॉन के संस्थापक के खिलाफ जारी हुआ समन
आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ और उनके पति की मुसीबतें फिर एक बार बढ़ती नजर आ रही है। सीबीआई की एक विशेष अदालत ने पूर्व सीईओ और उनके पति सहित तीन लोगों के खिलाफ दायर आरोप में संज्ञान लेते हुए उन्हें कोर्ट में हाजिर होने के लिए समन जारी किया है।
रूस के खिलाफ नाटो देश एकजुट
नाटो देश बुधवार को यूक्रेन से संबंधों के लिए नया सांकेतिक मंच बनाने को एक साथ जुटे। उन्होंने रूस के खिलाफ लड़ाई के लिए यूक्रेन को और ज्यादा सैन्य मदद देने के लिए प्रतिबद्धता जताई, लेकिन भविष्य में यूक्रेन को नाटो की सदस्यता पर सिर्फ अस्पष्ट आश्वासन ही दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके नाटो समकक्ष नाटो-यूक्रेन परिषद में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ बैठेंगे।