मोगा में चारों करोना पीड़ित मरीजों की रिपोर्ट आई निगेटिव,होशियारपुर में 22 दिन से कोई भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया

लुधियाना/होशियारपुर/रोपड़/मोगा( पंजाब)

कोरोना वायरस
होशियारपुर में 22 दिन से कोई भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया। यहां सात केस सामने आए थे। इसके बाद कर्फ्यू और होम क्वारंटीन सख्ती से लागू किया गया, जिसकी बदौलत प्रसार वहीं थम गया। इसके अलावा किराने की जरूरी वस्तुएं व दवाएं घरों तक पहुंचाई जा रही हैं। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी व अन्य संस्थाओं के सहयोग से जरूरतमंदों तक भोजन व राशन सामग्री भी पहुंचाई गई।
इसमें सबसे बड़ा योगदान धन गुरु राम दास जी लंगर सेवा सोसाइटी का है, जो रोजाना डेढ़ लाख लोगों तक भोजन पहुंचाने का काम कर रही है। जिले के 1403 गांवों ने खुद एकांतवास अपनाया व अपने गांवों में नाके लगाए हैं। डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि जिले के 1429 गांवों में दो बार सैनिटाइजेशन भी करवाया जा चुका है। डाक विभाग की ओर से घर-घर जाकर बुढ़ापा व अन्य वित्तीय सहायता स्कीमों के लाभार्थियों को पेंशन वितरित की जा रही है।

मोगा में चारों करोना पीड़ित मरीजों की रिपोर्ट आई निगेटिव
सात अप्रैल को मोगा में पहली बार करोना के चार पॉजिटिव मरीज सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग ने चारों पॉजिटिव मरीजों को सिविल अस्पताल में आइसोलेट किया था। कुछ दिन उपचार के बाद दोबारा इनके सैंपल जांच को भेजे गए तो चारों मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई।

इस बात की अधिकारिक पुष्टि अभी तक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने नहीं की गई है लेकिन विभाग के ही एक सूत्र ने नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर बताया कि चारों कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी लेकिन फरीदकोट से चारों मरीजों के सैंपल तीसरी बार भेजने को कहा गया था। स्वास्थ्य विभाग मोगा के अधिकारियों ने बुधवार की सुबह तीसरी बार चारों मरीजों के सैंपल फरीदकोट मेडिकल कॉलेज भेजे हैं। मोगा के एपडिमोलॉजिस्ट डॉक्टर मनीष अरोड़ा ने कहा कि फिलहाल चारों मरीजों के रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

रोपड़: कोरोना पॉजिटिव महिला की रिपोर्ट आई नेगेटिव
रोपड़ के लिए राहत की खबर है कि अब जिले में कोरोना वायरस का कोई पॉजिटिव नहीं है। जानकारी के अनुसार पॉजिटिव आई गांव चतामली निवासी महिला की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई है। गौरतलब है कि जिला के गांव चतामली में तीन पॉजिटिव केस सामने आए थे। इनमें से एक 55 साल के मरीज की आठ अप्रैल को पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

उसकी पत्नी और बेटा भी संक्रमित मिले थे। इनमें से बेटे के दूसरे टेस्ट की रिपोर्ट मंगलवार को निगेटिव आ गई थी और उसकी माता की रिपोर्ट बुधवार शाम निगेटिव आ गई है। जिले में अब तक 77 सैंपल लिए गए हैं। जिनमें से 65 टेस्ट नेगेटिव आ चुके हैं। बाकी की रिपोर्ट आना बाकी है।

लुधियाना में जमाती की रिपोर्ट निगेटिव, सिविल अस्पताल से छुट्टी
कोरोना वायरस के खिलाफ लुधियाना के तीन लोग जंग जीत चुके है। बुधवार को एक जमाती की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे घर भेज दिया गया है। लुधियाना में अभी तक तीन मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके है। एक महिला की रिपोर्ट बुधवार देर रात तक आने की उम्मीद है। सिविल सर्जन डॉक्टर राजेश बग्गा ने बताया कि गांव चौकीमान से एक व्यक्ति को चार अप्रैल को सिविल अस्पताल लाया गया था। पांच अप्रैल को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

इसके बाद उसे सिविल अस्पताल में आइसोलेट किया गया था। बुधवार को उसकी दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद घर भेज दिया गया है। इससे पहले मंगलवार को राजगढ़ निवासी व्यक्ति को घर भेजा जा चुका है। कोरोना से पीड़ित सबसे पहली महिला भी ठीक होकर घर जा चुकी है। इस समय आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती अमरपुरा मोहल्ला निवासी महिला का दूसरा टेस्ट जांच को भेजा जा चुका है। उसकी रिपोर्ट बुधवार देर रात तक आ जाएगी।

Related posts