मैकलोडगंज की पार्किंग हुई महंगी

मैकलोडगंज। पर्यटन नगरी मैकलोडगंज की एकमात्र बीओटी पार्किंग बाहरी राज्यों के पर्यटकों के लिए मुसीबत बन गई है। बीओटी की इस पार्किंग में काम करने वाले लोग बाहरी एवं स्थानीय वाहन चालकाें से दोगुना शुल्क वसूल रहे हैं।
मैकलोडगंज में इन दिनाें बाहरी पर्यटकों की आमद बढ़ने से बीओटी प्रबंधन ने एकाएक बाहरी लोगाें से वाहन पार्किंग की एवज में अतिरिक्त दरें वसूलना शुरू कर दी हैं। हल्के वाहनों से 50 से 100 रुपए और बड़ी बसाें से 100 से 200 रुपए वसूले जा रहे है। बीओटी प्रबंधन के इस गैर जिम्मेदाराना रवैये से खफा बडे़ और छोटे वाहनाें के चालकों ने पार्किंग के बाहर सड़कों पर ही अपने वाहन खड़ा करने शुरू कर दिए हैं। इसके चलते पर्यटन नगरी में ट्रैफिक जाम लगना आम बात हो गई है। मैकलोडगंज में घूमने आए बाहरी राज्य के गुरचरण सिंह, सर्वजीत सिंह, कुलप्रीत, राजकुमार, शमशेर, कुलवंत सिंह व हरनाम सिंह ने बताया कि मैकलोडगंज मे गाड़ियों की पार्किंग फीस मुंहमांगी होने से उन्हें अपनी गाड़ियां मजबूरन सड़काें पर ही खड़ा करनी पड़ रही है।
इस बारे में बीओटी के प्रबंधक विजय सूद ने बताया कि पर्यटन सीजन के चलते वाहनाें का पार्किंग शुल्क बढ़ाया गया है। वहीं व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र पठानिया ने आरोप लगाया कि पर्यटन सीजन के चलते हर बार बीओटी प्रबंधन जबरन वाहनोें से पार्किंग के एवज में दोगुने दाम वसूलना शुरू कर देता है।

Related posts