मेलठी में युवक कार की टक्कर से घायल

रोहड़ू। मेलठी में कलगांव के एक युवक को कार से टक्कर मारकर घायल कर दिया। युवक को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला में भर्ती किया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
कलगांव के युवक अनिल दत्ता पुत्र आमी चंद ने पुलिस में शिकायत की है कि 14 जून को रवि दत्ता से वह अपने पांच हजार रुपये लेने मेलठी गया था। भूठली बाजार में वह रवि के इंतजार में अपने दोस्तों के साथ खड़ा था। इसी दौरान रवि सुनियोजित तरीके से वहां पर अपनी कार से आया और उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद अनिल घायल हो गया। उसके भाई ने उपचार के लिए अनिल को आईजीएमसी शिमला में भर्ती किया है। रविवार को पुलिस ने युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला रोहडू पुलिस थाने में दर्ज कर लिया है। डीएसपी राजकुमार चंदेल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भादंसं की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन चल रही है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम रवाना की जा रही है।

Related posts