मेधावियों को मिला मेहनत का पुरस्कार

पंजावर (ऊना)। क्षेत्र के ईसपुर में शिक्षा सुधार समिति की ओर से करवाए गए समारोह में उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विभिन्न पाठशालों से अव्वल रहे 21 छात्रों को छात्रवृत्तियां प्रदान की गई। 42 हजार 50 रुपये की स्कालरशिप प्रदान की गई। जानकारी देते हुए शिक्षा सुधार समिति से सुच्चा सिंह कंग ने बताया कि शिक्षा सुधार समिति की ओर से स्कूलों में रखे गए अध्यापकों को भी मई माह का मानदेय उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदान किया।
शिक्षा सुधार समिति की ओर से उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री, एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार नाथ शर्मा, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अशोक ठाकुर सहित शिक्षा सुधार समिति को दान देने वालों में जगदीश राम, ओंकार नाथ मोदगिल एवं करण चौधरी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चित्त विलास पाठक, अश्विनी कुमार एवं मनोहर सिंह ने शिक्षा सुधार समिति के बारे में अवगत करवाते हुए उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री से अनुरोध किया कि शिक्षा सुधार समिति की ओर से रखे गए अध्यापकों को सरकार अनुभव प्रमाण पत्र प्रदान करे एवं वित्तीय सहायता का भी प्रावधान किया जाए। उद्योग मंत्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए शिक्षा सुधार समिति की ओर से दी जाने वाली सेवाओं की सराहना की एवं शिक्षा सुधार समिति की ओर से रखे गए अध्यापकों के लिए हर संभव सहायता देने के लिए तत्पर रहने के साथ अपनी ओर से समिति को 2 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। इस मौके पर सेवानिवृत्त उप-शिक्षा निदेशक मदन लाल माही, प्रधानाचार्य मौजी राम, पूर्व प्रधान राम प्रसाद, प्रभदयाल, जगदीश राम, बलतेजिंद्र सिंह, करण, अरविंद कुमार मौजूद रहे।

उद्योग मंत्री ने बालीवाल स्कूल के मेधावियों में जसविंद्र कुमारी, अक्षय कुमार, महक, हरोली स्कूल से प्रीत सिंह, आरती, साहिल चौधरी, कांगड़ स्कूल से पूजा रानी, अनुराधा, रितु चौधरी, श्यामली और गुलशन कुमार, बढेड़ा स्कूल से शुभम कौशल, ममता देवी, किशनी देवी, सलोह स्कूल से सुचिता, पूनम, पायल, दीपक सैणी, कुठेड़ा जसवालां से साहित कुमार, कंचन बाला और मधु बाला को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

Related posts