
राजगढ़ (सिरमौर)। जिला स्तरीय शिरगुल देवता बैशाखी मेला देवता के मंदिर में पारंपरिक पूजा अर्चना के बाद प्रारंभ हुआ। मेले का शुभारंभ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जीआर मुसाफिर ने किया।
उन्होंने पहले मंदिर में पूजा की उसके पश्चात देवता की पालकी की शोभा यात्रा में शामिल हुए। बाद में नेहरू मैदान में उन्होंने रिबन काट कर मेले का विधिवत शुभारंभ किया। पहली बार मेले में भाजपा व कांग्रेस के नेतागण उपस्थित हुए यद्यपि दोनों दलों के नेता अपने-अपने समर्थकों के साथ अलग-अलग ही रहे।
स्थानीय विधायक सुरेश कश्यप तथा भाजपा नेता चंद्रमोहन ठाकुर आदि पहले ही मंदिर में पहुंच गए थे। मुसाफिर का स्वागत करने पार्टी के कार्यकर्ता मरयोग तक गए थे उन्हें वहां से गाड़ियाें के काफिले के साथ यहां तक लाया गया। उन्होंने मंदिर में माथा टेका और पूजा अर्चना की। विधायक सुरेश कश्यप व भाजपा नेताओं ने देवता की पालकी के साथ शहर की पूरी परिक्रमा की और मेला मैदान में थोड़ी देर मंच पर खडे़ होने के बाद सभी लोग पालकी के साथ वापस लौट गए। मुख्य अतिथि जीआर मुसाफिर ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की। मेला समिति ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
उन्होंने जानकारी दी कि सनौरा नेरीपुल सड़क की दशा को सुधारने के लिए उनके नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मिला था और उन्होंने इसके लिए शीघ्र धन देने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम पंकज शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। जबकि स्वागत समिति के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने धन्यवाद किया। इस मौके पर कांग्रेसी नेता देवेंद्र शास्त्री, दुर्गा सिंह ठाकुर, जयप्रकाश चौहान, प्रताप भगनाल, रणजीत हाब्बी, रंजना कश्यप, बिमला कश्यप, इंद्राकश्यप, परिक्षा चौहान, सिरमौर सिंह, राजकुमार, सुभाष तोमर, दिनेश आर्य, विवेक शर्मा, प्रेम चंद चौहान, दीपकधीर, अजय चौहान, श्याम सिंह, खजान सिंह जस्टा, सुरेंद्र तोमर, आशा प्रकाश, श्यामलाल फरमाहे, विजयकांत व भूप सिंह चौहान आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।