मुबारिकपुर में विद्युत उपकरण जले

अंब (ऊना)। मुबारिकपुर में अचानक बिजली लोड बढ़ने से लोगाें के विद्युत उपकरण खराब हो गए, जिससे लोगों को हजारों रुपये का नुकसान झेलना पड़ा। इससे गुस्साए लोगों ने मुबारिकपुर स्थित विद्युत कार्यालय का घेराव कर दिया। स्थानीय निवासी रमेश चंद, अशोक कुमार, देसराज, मिंटू व शामलाल ने बताया कि शनिवार दोपहर बाद अचानक बिजली का वोल्टेज बढ़ गया। इससे उनके टीवी, दर्जनों ट्यूबलाइटें व फ्रीज सहित अन्य कीमती उपकरण जलकर राख हो गए। इससे हजारों का नुकसान हो गया है। लोगों का आरोप है कि उक्त घटना के लिए विद्युत कर्मचारी दोषी हैं। ऐसे में उनके नुकसान की भरपाई बोर्ड कर्मचारी ही करे। शनिवार को उपमंडल में भारी बारिश के चलते पूरा दिन जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। क्षेत्र में उक्त नुकसान की घटनाओं के साथ-साथ अंब कोर्ट परिसर एवं अंब बाजार की सड़कों पर भारी पानी एकत्रित होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। उधर, विद्युत बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता प्यारा सिंह ने बताया कि विद्युत फेस बढ़ जाने के चलते समस्या पेश आई है। उन्होंने बताया कि बिजली को सुचारू कर दिया गया है।

Related posts