हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर यमुना नदी पर भीमावाला नावघाट में बने दो राज्यों को जोड़ने वाले पुल पर जल्द यातायात शुरू होने की उम्मीद जगी है। चार वर्षों से निर्माणाधीन योजना का अधिकतर काम हो चुका है। हिमाचल की तरफ निजी भूमि का एप्रोच रोड के लिए अधिग्रहण नहीं हो सका है। अब हिमाचल सरकार की तरफ से करीब 85 लाख बजट का प्रावधान है। इससे भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू होने की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।
पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि अब प्रदेश सरकार की तरफ से एप्रोच रोड के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए करीब 85 लाख बजट स्वीकृत करवा दिया है। इससे हिमाचल सीमा में भी भूमि मालिकों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू हो सकेगी। इसके बाद ही हिमाचल की तरफ एप्रोच रोड का निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा। विधायक ने कहा कि इसी वर्ष नए पुल से आवाजाही शुरू होने की उम्मीद है।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दलीप सिंह तोमर ने कहा कि भूमि अधिग्रहण के लिए प्रदेश सरकार से करीब 85 लाख राशि स्वीकृत हो चुकी है। नावघाट पुल की एप्रोच रोड तैयार करने के लिए शीघ्र भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू होगी।
दूरियां घटेगी, रोजगार मिलेगा : मुन्ना सिंह चौहान