मुनस्यारी, अस्कोट, डीडीहाट में फिर बरसे मेघ

पिथौरागढ़। मुनस्यारी, अस्कोट और डीडीहाट में बृहस्पतिवार को एक बार फिर मेघ जमकर बरसे। जिला मुख्यालय समेत जिले के अन्य हिस्सों में आसमान बादलों से ढंका रहा लेकिन बात बूंदाबांदी से आगे नहीं बढ़ी।
दोपहर बाद मुनस्यारी, डीडीहाट और अस्कोट में हुई बारिश से मौसम सुहावना हो उठा। जिला मुख्यालय के साथ ही गंगोलीहाट, बेरीनाग इलाके में लंबे समय से बारिश न होने से गर्मी का प्रकोप तो बढ़ा ही है, खेती, किसानी को भी काफी नुकसान हो रहा है। बारिश न होने से मक्का, धान के पौध अपेक्षा के अनुरूप नहीं बढ़ नहीं पा रहे हैं।
चंपावत में मौसम के एकाएक करवट बदलने के बाद तापमान में गिरावट आ गई। दोपहर बाद आकाश में एकाएक बादल आ गए। इसी के साथ तेज आंधी चलने के कारण वर्षा तो टल गई अलबत्ता तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। किसान बरसात के लिए आकाश की ओर टकटकी निगाह लगाए हुए हैं।

Related posts