मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सहारनपुर दौरे पर, प्रदेश पुलिस हाई अलर्ट पर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सहारनपुर दौरे पर, प्रदेश पुलिस हाई अलर्ट पर

सहारनपुर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहारनपुर आगमन को पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसको लेकर एसएसपी ने समस्त थाना प्रभारियों, सीओ और एसपी को भी दिशा-निर्देश दिए हैं। वहीं, यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है, जो आज सुबह सात बजे से लागू हो गया है।

बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब पांच घंटे सहारनपुर में रहेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासन ने मंगलवार को सभी तैयारियों को पूरा किया। खासकर पुलिस ने सुरक्षा घेरा मजबूत किया है। इसको लेकर एसएसपी विपिन ताडा ने उन मार्गों को भी देखा, जहां से मुख्यमंत्री का काफिला जाएगा।

इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है, जिन्होंने सुबह पांच बजे से ही सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल ली। पुलिस के अलावा पीएसी और आरएएफ को भी लगाया है। इसके साथ ही रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है। एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि बुधवार की सुबह सात बजे से रूट डायवर्जन प्लान लागू होगा।

यह रहेगी यातायात व्यवस्था
– उत्तराखंड़ से हरियाणा की ओर जाने वाहन गागलहेड़ी से बाईपास से होकर जाएंगे। इसी तरफ से वापस सरसावा क्षेत्र में बाईपास से ही होकर आएंगे।
– रामपुर मनिहारान की तरफ से उत्तराखंड़ जाने वाले वाहन भी चुनहैटी से बाईपास से ही होकर आएंगे-जाएंगे।
– नागल की तरफ से देहरादून और अंबाला जाने वाले वाहन लाखनौर से बाईपास से होकर जाएंगे।
– देहरादून रोड स्थित राकेश कैमिकल चौकी तरफ पुवांरका, जनता रोड की तरफ जाने वाले वाहन भारत माता चौक नुमाइशकैंप, पुरानी चुंगी से होकर बेहट रोड होते हुए जाएंगे।
– गांव बरौली से पुवांरका की तरफ जाने वाले वाहन मुजफ्फराबाद, कलसिया की ओर से होकर जाएंगे।
– देहरादून रोड, पेपर मिल रोड, गंगोह रोड, बेहट रोड शहर की तरफ वाहनों के आने पर रोक रहेगी।

Related posts