मुख्यमंत्री बहुगुणा नौ को हल्दूचौड़ आएंगे

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा नौ जून को लालकुआं विधानसभा में कई योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर जिलाधिकारी अरविंद सिंह हयांकी ने सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने विभागों के विकास कार्यों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की रिपोर्ट मंगलवार तक उपलब्ध कराएं, इसमें लोकार्पण एवं शिलान्यास की सूची भी तैयार करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नौ जून को हल्दूचौड़ स्थित लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में हेलीकाप्टर से उतरेंगे। महाविद्यालय में ही मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम स्थल पर पंडाल के साथ मंच और बैरिकेडिंग, साउंड सिस्टम की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। गर्मी को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर बिजली की व्यवस्था के साथ जनरेटर, पंखे, कूलर और पेयजल व्यवस्था भी दुरुस्त की जाए। डीआरडीए के परियोजना निदेशक और उपजिलाधिकारी स्वागत आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। ग्रामीण विकास विभाग को महाविद्यालय के साथ शहीद स्मारक का रंगरोगन एवं सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिलान्यास और लोकार्पण के शिलापट्ट एवं लिखावट में एकरूपता होनी चाहिए। उपजिलाधिकारी एवं जलसंस्थान के अधिकारी कार्यक्रम स्थल के पास बने पार्किंग और हेली पैड स्थल पर पानी का छिड़काव करेंगे। डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि गौरा देवी कन्याधन, पारिवारिक लाभ योजना के एनएससी तैयार कर लें। निरीक्षण में सिटी मजिस्ट्रेट आरडी पालीवाल, अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, एसडीएम हरवीर सिंह, तहसीलदार मोहन सिंह बिष्ट, परियोजना निदेशक हरगोविंद भट्ट, जिला विकास अधिकारी एएस गुंज्याल, मुख्य शिक्षा अधिकारी अनिल भोज, डीएसटीओ अमित पुनेठा समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

Related posts