
हिमाचल प्रदेश राज्य मिल्क फेडरेशन का अब व्यवसायिक उपभोक्ताओं पर फोकस है। इसी के चलते मिल्क फेडरेशन ने इसी माह तीन उत्पादों को तीन बड़ी पैकिंग में बाजार में उतारा है। तीन उत्पादों में दही व लस्सी शामिल है। छोटी पैकिंग का दही होटल समेत अन्य व्यवसायिक उपभोक्ता लेना पसंद नहीं करते हैं। इन्हें आकर्षित करने के लिए मिल्कफेड यह पहल की है।
छोटी पैकिंग लेना पसंद नहीं करते थे व्यावसायिक उपभोक्ता
जानकारी के अनुसार पूर्व में केवल 250 ग्राम व आधा किलो की ही पैकिंग में दही मिलता था। छोटी पैकिंग के चलते व्यावसायिक उपभोक्ता इन्हें लेना पसंद नहीं करते थे। इस पर मंथन करने के बाद पहली बार मिल्कफेड ने नया प्रयोग करते हुए बड़ी पैकिंग बाजार में उतारी हैं। दो किलो दही मटका साइज का मूल्य 160 रुपये तय किया गया है, जबकि पांच किलो दही मटका साइज 380 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि लस्सी 800 एमएल 30 रुपये में उपलब्ध है।
‘बड़ी पैकिंग में दही को मिल रहा अच्छा रिस्पांस’