
आनी (कुल्लू)। आनी के विश्राम गृह में मिड डे मील वर्कर्स की ब्लाक स्तरीय बैठक हुई। सीटू के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम गौतम की अध्यक्षता में हुई बैठक में मिड डे मील वर्कर्स को सम्मानजनक वेतन देने की मांग की गई। सीटू प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि वर्कर्स को न्यूनतम डेढ़ सौ रुपये दिहाड़ी मिलनी चाहिए। इसके अलावा वर्कर्स को छुट्टियां भी मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मात्र एक हजार रुपये से मिड डे मील वर्कर्स का गुजारा नहीं होता है। बैठक में मिड डे मील वर्कर्स यूनियन आनी के अध्यक्ष निहालचंद, गोपाल, शालूराम, चेतराम, सीताराम आदि मौजूद थे।