मास्टर बनना है तो लिखने होंगे निबंध

नई दिल्ली। दिल्ली में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) बनना है तो परीक्षा में निबंध और पत्र लिखने होंगे। आपकी लेखन क्षमता परखने के लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) सबंधित विषय की व्याख्यात्मक परीक्षा अब नहीं लेगा। नए परीक्षा पैटर्न में प्राथमिक कक्षा शिक्षक, नर्सरी टीचर या ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर(टीजीटी) शिक्षक बनने के लिए सिर्फ वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर ही देने होंगे। हालांकि पहली बार निगेटिव मार्किंग भी शुरू की गई है। दिल्ली सरकार या एमसीडी में स्टाफ नर्स, नर्स ग्रेड-ए भर्ती होना है तो दो स्तरीय परीक्षा से मुक्ति मिल गई है। सिर्फ दो घंटे की परीक्षा देनी होगी, वह भी वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर ओएमआर सीट पर देने होंगे। दो सौ प्रश्नों में से 100 प्रश्न सामान्य ज्ञान, बुद्धि योग्यता, गणित, हिंदी और अंग्रेजी के होंगे जबकि दूसरा सेक्शन विषय से संबंधित 100 प्रश्नों का होगा। नर्स की परीक्षा 9 जून को है।

Related posts