रोहड़ू। शिमला विद्युत परियोजना में कार्यरत इंजीनियर ने मजदूरों पर परियोजना स्थल में काम के दौरान मारपीट का आरोप लगाया है। इंजीनियर की शिकायत पर चिड़गांव पुलिस ने मारपीट के आरोप में चार मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चिड़गांव तहसील की शिमला विद्युत परियोजना में काम कर रहे सांई ऊर्जा के इंजीनियर ऋषि कुमार के साथ मजदूरों ने मारपीट की है। उन्होंने मारपीट के बाद चिड़गांव थाने में मजदूरोें के खिलाफ शिकायत की है। चिड़गांव पुलिस ने इंजीनियर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा 452, 504, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। चिड़गांव के पुलिस थाना प्रभारी चंद्रशेखर ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी मजदूर विद्या भूषण, अरविंद, भगत राम तथा प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकयत के आधार पर मामले की पुलिस जांच कर रही है।