मां के सपने को पूरा करने के लिए बनी एक्ट्रेसः पूजा चोपड़ा

मां के सपने को पूरा करने के लिए बनी एक्ट्रेसः पूजा चोपड़ा

शानदार एक्शन का वायदा करने वाली फिल्म ‘कमांडो’ में पूर्व मिस इंडिया पूजा चोपड़ा भी हैं।

आमतौर से जब कोई मिस इंडिया बनता है, तो उसका अगला पड़ाव बॉलीवुड ही होता है। लेकिन पूजा की फ्यूचर प्लानिंग कुछ और ही थी।

वे बताती हैं, `मैं तो कैफे और रेस्टोरेंट खोलना चाहती थी, लेकिन मेरी मां चाहती थीं कि मैं एक्टिंग में जाऊं, इसलिए ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया और यहां तक आ गई।’

फिल्म से उम्मीदें और अपने अनुभव के बारे में पूजा का कहना है,`फिल्म में भले ही एक्शन छाया हो, लेकिन अपनी सक्सेज को लेकर मैं 1000 परसेंट कंविंस्ड हूं।

ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म में दरअसल विलेन से लड़ाई मेरी ही है। जिसमें बीच में विद्युत की भूमिका भी है। फिल्म मेरे किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है।’

पूजा बताती हैं कि विद्युत और पूजा मॉडलिंग के दिनों से दोस्त हैं, इसीलिए उनके साथ फिल्म करना बहुत आसान रहा।

फिल्म में उन्हें वेस्टर्न, डिजाइनर और देसी हर तरह की कॉस्ट्यूम और गेटअप में दिखने का अवसर मिला।

फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़, पटियाला, मनाली और कच्छ जैसे इलाकों में हुई है। शूटिंग के अलावा पूजा का दिन अधिकतर बिना प्लानिंग के ही बीतता है।

वे बताती हैं, `मेरे कोई भी दो दिन एक जैसे नहीं होते, इसीलिए जिम वगैरह रेगुलर तो जा ही नहीं पाती।

हां, लेकिन हफ्ते में एक दिन बैडमिंटन या वॉकिंग जरूर करती हूं।’ इन सबसे ज्यादा उन्हें खुशी इस बात की भी है कि वे अपनी मां का सपना पूरा कर रही हैं।

Related posts