मांगों पर अमल न होने पर नागरिक मंच ने जताया आक्रोश

नई टिहरी। नागरिक मंच की बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें भरत सिंह भंडारी अध्यक्ष और चंडी प्रसाद डबराल मंत्री चुने गए। जलकर और सीवर टैक्स समाप्त करने का शासनादेश जारी न होने मंच के सदस्यों ने रोष जताया। कहा कि सरकार ने इस सबंध में जल्द निर्णय नहीं लिया तो उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा।
बौराड़ी सामुदायिक मिलन केंद्र में हुई बैठक में नगर क्षेत्र की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने मंच की 17 सूत्री मांगों पर सहमति जताई थी। बावजूद इसके समाधान की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई। सिर्फ पालीटेक्निक को चबंा से नई टिहरी शिफ्ट किया गया। उसमें भी स्वीकृत तीन अन्य ट्रेडों को शुरू करने के लिए पहल नहीं की गई। स्टेडियम का विस्तारीकरण, चंबा-छमुंड सड़क सहित अन्य सभी मांगें जस की तस हैं। कहा कि इन मांगों पर कार्रवाई को लेकर अगली बैठक में आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। चुनाव अधिकारी डा.उम्मेद सिंह नेगी की देखरेख में नई कार्यकारिणी के लिए सुंदर लाल उनियाल उपाध्यक्ष, नरोत्तम जखमोला कोषाध्यक्ष, मोहनी रावत प्रचार मंत्री और रामानंद भट्ट संरक्षक मनोनीत किगए गए। बैठक में जगदंबा डबराल, किशोरी लाल चमोली, रतन सिंह महर, भवानी देवी आदि उपस्थित थे।

Related posts