
अंब (ऊना)। हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन अंब इकाई की ओर मांगों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाड़ा एवं महामंत्री हीरा लाल वर्मा ने की। इस दौरान यूनियन के नेताओं ने कहा कि बिजली बोर्ड की बिगड़ती आर्थिक स्थिति, कर्मचारियों की घटती संख्या गंभीर चुनौती बन गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रदेश सरकार इन मुद्दाें पर विचार-विमर्श कर शीघ्र ही इसका समाधान करेगी। बिजली बोर्ड के ढांचे में पिछले 30 साल में कई गुणा बढ़ोतरी हुई है। वही उपभोक्ताओं की संख्या 6 लाख से 21 लाख पहुंच गई हैं। जबकि कर्मचारियों की संख्या 43 हजार से घटकर 19 हजार रह गई है। जिससे एक ओर कर्मचारियों पर काम बोझ बढ़ा है, वहीं विद्युत उपभोक्ताओं को दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता में कमी आई है। यूनियन नेताओं ने कहा कि कर्मचारियों की भर्ती, पेंशन अदायगी में सुनिश्चितता एवं अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों को अधिवेशन के माध्यम से मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा। इस अवसर पर यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर, पवन, रोशन सिंह तथा यूनियन के वरिष्ठ कार्यकर्ता शांति स्वरूप शर्मा, मक्खन सिंह, वीरेंद्र सेठी, मुनीश कुमार, जोगेंद्र, रमेश राणा, सतपाल एवं पंकज कुमार उपस्थित रहे।