दौलतपुर चौक (ऊना)। हिमाचल पेंशनर कल्याण संघ गगरेट इकाई की बैठक शुक्रवार को शीतला मंदिर धर्मशाला महंता में ब्लाक इकाई अध्यक्ष राजकुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिलाध्यक्ष रमेश भारद्वाज ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान पेशनरों ने अपनी समस्याओं को संघ के अध्यक्ष के समक्ष रखा। पेंशनर कल्याण संघ ने मांग की है कि सरकार अपने घोषणापत्र के अनुसार पंजाब की तर्ज पर 65, 70, 75 वर्ष बाद 5:10:15 प्रतिशत पेंशन वृद्धि तथा चिकित्सा भत्ता 500 रुपये प्रतिमाह दिया जाए। जिले में पेंशनरों के मेडिकल बिल लंबित पड़े हैं, इसके भुगतान के लिए सरकार तुरंत बजट का प्रावधान करे। बैठक में महासचिव ओम राज कंवर, सतपाल कालिया, विशन दास मल्होत्रा, रामपाल, सतपाल शर्मा, रविंद्र कुमार, कृपाल डढवाल, नसीब सिंह राणा, सतीश कुमार, राजेंद्र कुमार, ओम प्रकाश, शांति, विष्णु दत्त, तीर्थ राम, रोशन लाल आदि उपस्थित रहे। संघ की मासिक बैठक 8 अप्रैल को शिव मंदिर दौलतपुर चौक में होगी, जिसमें आगामी चुनाव की तिथि तय की जाएगी।
Related posts
-
ऊना से महाकुम्भ के लिए कल रवाना होगी विशेष ट्रेन, ऐसी और स्लीपर कोच फुल, जानिए पूरी रिपोर्ट
प्रयागराज महाकुंभ के लिए शुक्रवार से ऊना से विशेष ट्रेन चलेगी। महाकुंभ जाने के लिए लोगों... -
बकरी के दूध से तैयार घी मिलेगा 1800 रूपये प्रति किलो, मिल्कफेड के सभी केंद्रों पर बिक्री के लिए रहेगा उपलब्ध
प्रोटीन और कैल्शियम से भरपूर बकरी के दूध का घी दिवाली से मिल्कफेड के सभी केंद्रों... -
प्रदेश सरकार के माध्यम से पांच युवाओ को विदेश में मिला नौकरी का अवसर
सरकार ने पहली बार हिमाचल के पांच युवाओं को विदेश में रोजगार योजना के तहत सऊदी...