मांगों को लेकर पेंशनर तल्ख

दौलतपुर चौक (ऊना)। हिमाचल पेंशनर कल्याण संघ गगरेट इकाई की बैठक शुक्रवार को शीतला मंदिर धर्मशाला महंता में ब्लाक इकाई अध्यक्ष राजकुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिलाध्यक्ष रमेश भारद्वाज ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान पेशनरों ने अपनी समस्याओं को संघ के अध्यक्ष के समक्ष रखा। पेंशनर कल्याण संघ ने मांग की है कि सरकार अपने घोषणापत्र के अनुसार पंजाब की तर्ज पर 65, 70, 75 वर्ष बाद 5:10:15 प्रतिशत पेंशन वृद्धि तथा चिकित्सा भत्ता 500 रुपये प्रतिमाह दिया जाए। जिले में पेंशनरों के मेडिकल बिल लंबित पड़े हैं, इसके भुगतान के लिए सरकार तुरंत बजट का प्रावधान करे। बैठक में महासचिव ओम राज कंवर, सतपाल कालिया, विशन दास मल्होत्रा, रामपाल, सतपाल शर्मा, रविंद्र कुमार, कृपाल डढवाल, नसीब सिंह राणा, सतीश कुमार, राजेंद्र कुमार, ओम प्रकाश, शांति, विष्णु दत्त, तीर्थ राम, रोशन लाल आदि उपस्थित रहे। संघ की मासिक बैठक 8 अप्रैल को शिव मंदिर दौलतपुर चौक में होगी, जिसमें आगामी चुनाव की तिथि तय की जाएगी।

Related posts